सामुहिक दुष्कर्म:घर लौट रही महिला को 4 लोगो ने मिलकर बनाया हवस का शिकार,त्वरित कार्यवाही में पुलिस ने किया 3 को गिरफ्तार वहीं एक फरार:मरवाही

Gang rape: 4 people together raped a woman returning home, police arrested 3 in quick action while one absconded: Marwahi

 

गौरैला पेण्ड्रा मरवाही/संजय ठाकुर- मरवाही थाना क्षेत्र में गैंगरेप की वारदात सामने आई है,,जहा पर मरवाही से अपने घर लौट रही विवाहिता को 4 लोगो ने सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ बलपूर्वक गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है,, आरोपियों में एक नाबालिक भी शामिल है, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले में 1 नाबालिग सहित 4 लोगो को आरोपी बनाया है और 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि नाबालिग अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है जिसकी तलाश में पुलिस लगातार कर रही है।।।

मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है जहां पर मरवाही से पैदल अपने घर जाने को निकली एक 35 साल की विवाहिता को सड़क किनारे बैठे 4 लोगों ने सुनसान जगह ले जा कर बलपूर्वक गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है, घटना को अंजाम देने के बाद व सभी आरोपी भाग खड़े हुए , घटना के बाद पीड़िता अपने घर पहुची और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ मरवाही थाने पहुचकर पूरे घटना की जानकारी दी जिसपर पुलिस ने मरवाही थाना क्षेत्र में रहने वाले 1 नाबालिग आरोपी के साथ अमोल प्रजापति उम्र 35 वर्ष, राजा उर्फ राजकुमार उम्र 25 वर्ष, प्रेमचंद भैना, उम्र 25 वर्ष को तत्काल कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है जबकि नाबालिग आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से फरार है।जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है।।।

वही पीड़िता के अनुसार 4 आरोपी उसे सड़क से खींचकर अपने साथ सुनसान जगह पर लेकर गए थे जबकि रेप की वारदात दो आरोपी ही दिए दो अन्य साथ मे आरोपी खड़े थे,,,वही पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है।।।और जल्द ही फरार नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।।।

Related Articles

Back to top button