क्या पुलिस नशीली दवाइयां के व्यापार करने वाले को दे रही संरक्षण और आबकारी कर रहा कार्यवाही? सूरजपुर आबकारी टीम की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, धर्मेंद्र कुशवाहा को नशीली टेबलेट और कफ सीरप के साथ गिरफ्तार
Is the police giving protection to drug traffickers and the excise department taking action? Surajpur excise team takes a big action against drug abuse, Dharmendra Kushwaha arrested with narcotic tablets and cough syrup

*क्या पुलिस नशीली दवाइयां के व्यापार करने वाले को दे रही संरक्षण और आबकारी कर रहा कार्यवाही?*
*आबकारी मिलावटी दारू को पकड़ने में नाकाम पर नशीली दवाइयां को पकड़ने में सफल कैसे?*
*सूरजपुर आबकारी टीम की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, धर्मेंद्र कुशवाहा को नशीली टेबलेट और कफ सीरप के साथ गिरफ्तार*
सूरजपुर/कौशलेन्द्र यादव आबकारी व पुलिस दो अलग-अलग विभाग है आबकारी विभाग शराब का विभाग माना जाता है यानी कि शराब से संबंधित कोई भी अवैध काम होता है तो आबकारी विभाग ही कार्यवाही करता है पूरे प्रदेश में दारू में मिलावट आम बात हो चुकी है मिलावट रोकने के लिए जिसे एजेंसी दी गई है वह भी आबकारी अधिकारियों के साथ मिलकर मिलावटी दारू शासकीय दुकान में बिकवा रहे हैं यह बात किसी से छुपी नहीं है बस कमी है तो इन में निष्पक्ष कार्रवाई की, जिसमें आबकारी विभाग शायद फेल है पर वही सभी तरह के अवैध कार्य पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग बना हुआ है ताकि वह सभी अवैध कारोबार पर अंकुश लगाकर समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखें पर इसमें यह विभाग अपना कर्तव्य नहीं निभा पा रहा है यही वजह है कि नशीले दवाइयां व नशीले मादक पदार्थ का कारोबार हो रहा है जिसे पुलिस नहीं पकड़ पा रही है वह विभाग पड़ रहा है जिसका काम अलग है एक कार्रवाई जो आबकारी विभाग ने की है उसे लेकर दोनों विभाग पर सवाल खड़े होते हैं कि आखिर क्या दोनों विभाग अपना काम इमानदारी से कर रहे हैं? सूत्रों के मुताबिक यह नशीली दवाओं के एक संगठित रैकेट से जुड़ा मामला हो सकता है, कार्रवाई के बाद गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने विभाग की इस तत्परता की सराहना की है और कहा कि नशे के बढ़ते जाल पर अंकुश लगाने की दिशा में यह एक मजबूत कदम है।
मिली जानकारी के अनुसार आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े सर के निर्देशानुसार तथा सुरजपुर कलेक्टर एस जयवर्धन एवं प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी अनिल कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में सूरजपुर प्रभारी प्रदीप वर्मा आबकारी उप निरीक्षक की टीम नशे के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। शुक्रवार को आबकारी सूरजपुर की टीम गस्त कर रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली की सिरसी चौकी बसदेई जिला सूरजपुर निवासी धर्मेंद्र कुशवाहा अपने घर में भारी मात्रा में नशीला टेबलेट और कफ सिरप रखकर बेच रहा है, तत्काल आबकारी टीम द्वारा धर्मेंद्र कुशवाहा के घर दबिश दी। घर की तलाशी में 40 नग ओनेरेक्स कफ सीरप, 356 नग स्पास्मो-प्रॉक्सीवॉन टेबलेट एवम 720 अल्प्राजोलम टेबलेट जप्त किया गया। आरोपी धर्मेंद्र कुशवाहा को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 (सी) के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सूरजपुर में पेश किया गया। पर सवाल यह है कि आबकारी विभाग को जो कार्यवाही करनी चाहिए वह नहीं कर पाया उसे पृथक होकर उसने कार्यवाही की है यह कार्यवाही कहीं न कहीं होनी चाहिए पर इस कार्यवाही को करने वाला पुलिस विभाग ना जाने कहां है क्या पुलिस विभाग के संरक्षण के बीच आबकारी विभाग ने यह कार्यवाही की है यह भी अब सवाल उठने लगा है क्या पुलिस विभाग के संरक्षण पर वहां पर नशीली मादक पदार्थ बिक रहे थे जहां से माननीय न्यायालय ने जेल दाखिल का आदेश प्रदान किया। उक्त कार्रवाई एवं विवेचना प्रदीप वर्मा आबकारी उप निरीक्षक के द्वारा की गई। उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक वीरेंद्र रात्रे, पारसनाथ गुप्ता, कृष्णा कुशवाहा, मेवालाल सोनवानी, आरक्षक कमलेश्वर राजवाडे, महिला नगर सैनिक बिंदु राजवाडे, नगर सैनिक राकेश कुशवाहा की महत्वपूर्ण योगदान रही है।