सूरजपुर को मिली 441.49 लाख की सेंट्रल लाइब्रेरी की सौगात, विधायक भूलन सिंह मरावी के प्रयास लाए रंग

Surajpur got the gift of Central Library worth Rs 441.49 lakh, efforts of MLA Bhulan Singh Marawi bore fruit.

सूरजपुर कौशलेन्द्र यादव । जिला मुख्यालय सूरजपुर में लंबे समय से प्रतीक्षित सेंट्रल लाइब्रेरी सह रीडिंग जोन की मांग अब हकीकत बनने जा रही है। प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी के अथक प्रयासों से इस महत्वाकांक्षी परियोजना को स्वीकृति मिल गई है। 441.49 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इस 250 सीटर लाइब्रेरी का निर्माण जल्द शुरू होगा। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने इसकी स्वीकृति देते हुए विधायक मरावी को पत्र के माध्यम से सूचित किया है।

यह लाइब्रेरी न केवल विद्यार्थियों और युवाओं के लिए ज्ञान का केंद्र बनेगी, बल्कि सूरजपुर को शैक्षणिक और बौद्धिक विकास के क्षेत्र में नई पहचान दिलाएगी। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस रीडिंग जोन में शांत और आकर्षक वातावरण में अध्ययन की सुविधा उपलब्ध होगी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह परियोजना क्षेत्र के लिए गेम-चेंजर साबित होगी।

विधायक भूलन सिंह मरावी ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा, “सूरजपुर के विकास के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारी कोशिश थी कि हमारे युवाओं को बेहतर शैक्षणिक संसाधन मिलें, और यह लाइब्रेरी उसी दिशा में एक ठोस प्रयास है।” उन्होंने उप मुख्यमंत्री अरुण साव और राज्य सरकार का आभार जताया।

नगर पालिका सूरजपुर के इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने की योजना है, ताकि स्थानीय लोग इसका लाभ उठा सकें। यह लाइब्रेरी न सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक विकास में भी मील का पत्थर साबित होगी।

Related Articles

Back to top button