नवविवाहिता ने कनेर बीज खाकर किया आत्महत्या,20 दिन पूर्व ही हुआ था विवाह,घर वालो ने पूर्व प्रेमी पर प्रताड़ना का आरोप,गौरैला पेंड्रा मरवाही
Newly married woman commits suicide by eating oleander seeds, got married just 20 days ago, family members accuse ex-boyfriend of harassment, Gaurela Pendra Marwahi

गौरैला पेंड्रा मरवाही/ संजय ठाकुर- नवब्याहता की हुई मौत, कनेर बीज खाकर की आत्महत्या, 20 दिन पहले ही गौरेला थाना क्षेत्र के सारबहरा से शादी हो कर पेंड्रा के सोन बचरवार आई थी , जिला अस्पताल में चल रहा था युवती का इलाज, परिजनों ने युवती के पूर्व प्रेमी पर ब्लैकमेल एवं प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला जांच जारी…
आपको बता दे गौरेला थाना क्षेत्र के सारबहरा में रहने वाली आरती बंजारे की शादी 20 दिन पूर्व पेंड्रा थाना क्षेत्र के सोन बचरवार में पूरे रीतिरिवाज के साथ हुई थी, बेटी की शादी करने के बाद लड़की के परिजन खुश थे और उसके बाद आरती को मायके लेकर आ गए थे 5 दिन पूर्व ही आरती अपने मायके सारबहरा आई थी ,,जिसके बाद आरती ने अपनी भाभी को बताया कि उसने कनेर का बीज खा लिया है और आत्महत्या करने वाली है जिस बात को उसकी भाभी ने तुरंत घर वालों को खबर दी और परिजन आनन फानन में आरती को लेकर जिला अस्पताल पहुचे पर उसकी तबीयत बिगड़ती गई और उसकी मौत हो गई,,,
https://youtu.be/h7fu99BvD1w?si=FDxuHZD5cu4gY1iQ
मामले में परिवार के लोगों ने आरती बंजारा के पूर्व प्रेमी पर शक जताया है उनका कहना है कि पूर्व प्रेमी की प्रताड़ना से तंग आकार आरती ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है, वहीं गौरेला पुलिस ने शादी के 7 वर्ष पूर्व मृत्यु होने पर विधिवत तहसीलदार के द्वारा मृतिका के परिजनों व ससुराल वालों के बयान लेकर मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है ।।।