अवैध शराब पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, महिला गिरफ्तार,मध्यप्रदेश की शराब के साथ महिला पकड़ी गई, 35.74 लीटर मदिरा जब्त

Big action by Excise Department on illegal liquor, woman arrested, woman caught with liquor from Madhya Pradesh, 35.74 liters of liquor seized

 

 

 

सूरजपुर कौशलेन्द्र यादव, – आबकारी विभाग सूरजपुर ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश राज्य में विक्रय हेतु वैध मदिरा को छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रखने व बेचने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला राजकुमारी पति विक्रम जायसवाल, उम्र 43 वर्ष, निवासी मोहली थाना चांदनी, जिला सूरजपुर है। यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े के निर्देशानुसार, कलेक्टर एस. जयवर्धन एवं प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी अनिल कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में की गई। वृत प्रतापपुर के प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक प्रदीप वर्मा के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की सूचना पर मोहली स्थित घर में दबिश दी।

दबिश के दौरान आरोपिया के मकान से निम्नलिखित मदिरा बरामद की गई:

विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की: 109 नग (180 ml कांच शीशी) – कुल मात्रा 19.620 लीटर देशी मदिरा मसाला (मध्यप्रदेश के लिए वैध): 34 नग (180 ml प्लास्टिक शीशी) – कुल मात्रा 6.12 बल्क लीटर

महुआ मदिरा: 2 नग (5 लीटर जरीकेन) – कुल मात्रा 10 लीटर

कुल जब्त मदिरा: 35.74 लीटर
संपूर्ण मदिरा को जप्त कर सीलबंद किया गया है और कब्जे आबकारी में लिया गया।

आरोपिया के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2), 36 एवं 59(क) के अंतर्गत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

इस कार्रवाई व विवेचना का नेतृत्व आबकारी उप निरीक्षक प्रदीप वर्मा ने किया। टीम में आबकारी उप निरीक्षक वीरेंद्र रात्रे, पारसनाथ गुप्ता, मेवालाल सोनवानी, आरक्षक कमलेश्वर राजवाड़े, महिला नगर सैनिक बिंदु राजवाड़े, नगर सैनिक राकेश कुशवाहा, होलसाय व प्रमोद साहू की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button