बलौदाबाजार: 15 जून से शुरू होगा धरती आबा अभियान, आदिवासी क्षेत्रों में पहुंचाए जाएंगे सभी सरकारी योजनाएं,जिले के जनजातीय बाहुल्य 46 गांव प्रारंभिक रूप से चयनित

Balodabazar: Dharti Aaba Abhiyan will start from June 15, all government schemes will be delivered to tribal areas, 46 tribal dominated villages of the district have been initially selected

बलौदाबाजार/आंनद वाकड़े: भारत सरकाऱ के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना अंतर्गत धरती आबा जगरूकता और संतृप्तिकरण अभियान 15 से 30 जून 2025 तक चलाए जाएंगे। अभियान के तहत जनजातीय बाहुल्य गांव में सभी शासकीय योजनाओं का लाभ पात्रता अनुसार पहुंचाए जाएंगे। कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार क़ो समय -सीमा की बैठक में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों क़ो जरुरी निर्देश दिये।

कलेक्टर सोनी ने बताया कि अभियान के क्रियान्वयन हेतु आदिवासी विकास विभाग नोडल विभाग होगा एवं सभी विभाग अपने योजनाओं से चयनित गांव के जनजातीय हितग्राहियों क़ो शतप्रतिशत लाभान्वित करेंगे। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 50 प्रतिशत से अधिक आबादी वाले 46 गांव का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया है। इसमें विकासखण्ड कसडोल के 21 गांव, बलौदाबाजार के 13, भाटापारा के 10 एवं विकासखंड सिमगा के 2 गांव शामिल हैं।

कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखो क़ो निर्देशित किया कि चयनित गांव का भ्रमण कर योजनाओं से छूटे हुए हितग्राहियों का गेप आइडेंटिफीकेशन 14 जून तक पूरा कर लें। 15 जून से 30 जून तक अभियान में हितग्राहियों क़ो पात्रातानुसार सभी योजनाओं से लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि अभियान अंतर्गत राशन कार्ड, आधार कार्ड,आयुष्मान कार्ड, वयोवृद्ध कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि,जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र,पीएम उज्जवला गैस कनेक्शन,जनधन खाता, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन योजना, मुद्रा लोन, पीएम विश्वकर्मा योजना, मातृ एवं शिशु कलयाण,टीकाकरण, आंगनबाड़ी आदि सेवाएं उपलब्ध कराएं।

कलेक्टर ने समय- सीमा के आवेदनों की समीक्षा करते हुए सभी लंबित आवेदनों का समय पर निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में सड़क, नाली की सफाई, पानी टंकी की सफाई बारिश से पहले पूरा कराने के निर्देश दिये। इसीतरह ग्रामीण क्षेत्रों के हैंडपंप, नलकूपों की वाटर टेस्टिंग,पानी टंकियों की सफाई एवं टंकी में सफाई का दिनांक लिखवाने के निर्देश पीएचई के अधिकारियों क़ो दिये। उन्होने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक शौचालय निर्माण एवं रख -रखाव क़ो गंभीरता से लेते हुए अधूरे शौचालयों का निर्माण शीघ्र कराने व निर्मित शौचालयों क़ो सक्रिय करने के निर्देश दिये।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ति गौते, मिथलेश डोंडे सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button