स्कूल में चोरी या कोई साजिश? बिना ताला टूटे गायब हुआ लाखों का सामान, पुलिस जांच में जुटी:रामानुजनगर

Theft in school or some conspiracy? Goods worth lakhs disappeared without breaking the lock, police is investigating: Ramanujnagar

 

सूरजपुर रामानुजनगर/कौशलेन्द्र यादव
विकासखंड रामानुजनगर स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय भुवनेश्वरपुर में एक बार फिर चोरी की रहस्यमयी घटना सामने आई है। विद्यालय से सीपीयू, साउंड बॉक्स समेत लाखों रुपये का शैक्षणिक सामान चोरी हो गया है। स्कूल प्राचार्य की शिकायत पर रामानुजनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

लेकिन इस बार घटना इसलिए ज्यादा चौंकाने वाली है क्योंकि थाना प्रभारी का कहना है कि चोरी बिना ताला तोड़े और बिना दरवाजा क्षतिग्रस्त किए की गई है। यह बात पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है और लोग इस ‘गायब हो जाने’ की घटना को सामान्य चोरी नहीं, बल्कि किसी गहरी साजिश से जोड़कर देख रहे हैं।

यह कोई पहली घटना नहीं है। वर्ष 2022- 23में भी इसी स्कूल से सीसीटीवी कैमरे प्रोजेक्टर और भी कई समान रहस्यमयी तरीके से चोरी हो गए थे। तब भी कोई तोड़फोड़ सामने नहीं आई थी। अब दोबारा वैसी ही परिस्थिति बनना कहीं न कहीं स्कूल की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था और जिम्मेदार व्यक्तियों की भूमिका पर सवाल खड़े करता है।

प्राचार्य ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन उन्होंने अपनी रिपोर्ट में यह नहीं लिखा कि ताला टूटा है या नहीं — यह जानकारी पुलिस द्वारा जांच के बाद सामने आई है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कूल के कमरों और दरवाजों का निरीक्षण किया, और पाया कि न तो ताले टूटे हैं, न दरवाजे और खिड़कियों में किसी तरह की जबरदस्ती की गई है। इस बारीकी ने मामले को और अधिक संदेहास्पद बना दिया है।

बिना निशान छोड़े चोरी, कहीं अंदरूनी मिलीभगत तो नहीं?

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पालकों ने आशंका जाहिर की है कि यह घटना किसी बाहरी व्यक्ति की नहीं हो सकती। “अगर ताले सलामत हैं और दरवाजे भी ठीक हैं, तो कोई तो है जिसे अंदर आने-जाने का रास्ता पता है।”,

अब सवाल उठता है कि जब स्कूल में सीसीटीवी पहले ही चोरी हो चुके हैं, तो सुरक्षा की निगरानी कैसे हो रही है? क्या स्कूल में कोई नियमित चौकीदार है? और यदि है, तो चोरी के वक्त कहां था?

स्कूल से लगातार दो बार इस तरह चोरी हो जाना, और वह भी बिना कोई सुराग छोड़े — ये संकेत करते हैं कि कोई न कोई ऐसा जरूर है जिसे स्कूल के अंदर की पूरी जानकारी है।

क्या पुलिस उठा पाएगी रहस्य से पर्दा?

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। थाना प्रभारी ने इसे साधारण चोरी मानने से इंकार किया है। वहीं, प्राचार्य ने भी मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

अब देखना यह होगा कि क्या इस बार दोषियों तक पुलिस की पहुंच होगी या यह घटना भी सिर्फ “जांच जारी है” की फाइलों में बंद होकर रह जाएगी।

राजेंद्र साहू थाना प्रभारी रामानुजनगर का बयान:

“स्वामी आत्मानंद स्कूल भुवनेश्वरपुर से चोरी की शिकायत प्राप्त हुई है। जांच के दौरान हमने पाया कि स्कूल के किसी भी कमरे का ताला नहीं टूटा है और दरवाजे पूरी तरह सुरक्षित हैं। यह बहुत ही असामान्य स्थिति है। हमने केस दर्ज कर लिया है और तकनीकी तथा स्थानीय जांच दोनों स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। हमें उम्मीद है कि जल्दी ही इस रहस्य से पर्दा उठेगा और दोषी पकड़ में आएंगे।”

प्राचार्य श्री गुर्जर का बयान:

“हमारे विद्यालय से इस बार सीपीयू और साउंड बॉक्स चोरी हो गया है। हमने रामानुजनगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूर्व में भी हमारे स्कूल से सामान चोरी हुआ था। हम चाहते हैं कि इस बार पुलिस गहराई से जांच करे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। स्कूल में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों, यही हमारी मांग है।”

अब देखना होगा कि इस रहस्यमय चोरी का खुलासा कब तक रामानुज नगर की पुलिस करती है और इसमें सचमुच किसी चोर ने चोरी किया है या कोई और बात है खुलासा होने के बाद ही पता चलेगा

Related Articles

Back to top button