थाईलैंड में बाघ के साथ सेल्फी ले रहे था भारतीय पर्यटक,अचानक टाईगर ने कर दिया हमला,भाग खड़े हुए लोग,

An Indian tourist was taking a selfie with a tiger in Thailand, suddenly the tiger attacked him, people ran away,

वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ के आगे-आगे उसका केयरटेकर चल रहा होता है और पीछे-पीछे भारतीय पर्यटक उसे फॉलो करता है। शुरुआत में सब कुछ नॉर्मल लगता है। लेकिन जैसे ही सैलानी का डर खत्म होता है, वह बाघ को छूने लगता है और उसके बिल्कुल पास बैठकर फोटो लेने की कोशिश करता है। तभी बाघ का व्यवहार अचानक बदलता है।

https://www.instagram.com/reel/DKR-uvLyzYc/?igsh=MTUyY29qeHFmOWd3aw==

बार सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज वायरल हो रहते हैं, जो दिल दहला देते हैं। अब हाल ही में, थाईलैंड के फुकेट स्थित मशहूर टाइगर किंगडम से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल रहा है। इस वीडियो में एक भारतीय सैलानी बाघ के साथ टहलता और फिर उसके साथ तस्वीर खिंचवाने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है। लेकिन जैसे ही वह बाघ के बेहद करीब बैठकर सेल्फी लेने की कोशिश करता है, बाघ अचानक उस पर झपट पड़ता है।

Related Articles

Back to top button