मंत्री के क्षेत्र में ताला पड़ा आंगनबाड़ी पर अधिकारियों की लापरवाही से बच्चों का भविष्य अधर में, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

Anganwadi locked in minister's area Children's future in limbo due to officials' negligence, villagers express anger

 

सूरजपुर/कौशलेंद्र यादव। महिला एवं बाल विकास विभाग की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत रामगढ़ आश्रित ग्राम कछवारी का आंगनबाड़ी केंद्र मंगलवार सुबह 10:44 बजे तक बंद मिला। ताले के कारण न बच्चों को पोषण आहार मिला और न ही शैक्षिक गतिविधियाँ हो सकीं। यह पहली बार नहीं है। कुछ दिन पहले ही रामगढ़ आंगनबाड़ी केंद्र पर भी यही स्थिति रही थी। ग्रामीणों का कहना है कि कार्यकर्ता मनमर्जी से केंद्र खोलती हैं। समय पर न तो बच्चों को भोजन मिलता है और न ही महिलाओं को योजनाओं का लाभ।
ग्रामीणों ने सामूहिक पंचनामा बनाकर उच्च अधिकारियों को शिकायत भेजी। इसमें रामकुमार, जगमोहन, गुलाब, रामसुभग, रामप्रसाद सहित कई लोगों के हस्ताक्षर शामिल हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि जब इस क्षेत्र के विधायक खुद महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं, तो विभागीय लापरवाही पर रोक क्यों नहीं लग रही? अधिकारी क्यों बेखौफ हैं और गरीबों को उनका हक क्यों नहीं मिल रहा?
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पूरे बिहारपुर क्षेत्र की आंगनबाड़ी व्यवस्थाओं की जांच कर दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button