जनपद उपाध्यक्ष पर राशन कार्ड के लिए तीन हजार माँगने का आरोप सोशल मीडिया में वीडियो वायरल, जमकर हो रही चर्चा:सुरजपुर

District vice president accused of demanding three thousand for ration card Video viral on social media, being discussed extensively: Surajpur

 

सूरजपुर कौशलेन्द्र यादव । जिले के अजबनगर ग्राम पंचायत निवासी लक्ष्मण सिंह ने जनपद पंचायत सूरजपुर उपाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में लक्ष्मण सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत अजबनगर निवासी सबिता सिंह, पति लक्ष्यम सिंह का राशन कार्ड दिनांक 08 अगस्त 2025 को जनपद से जारी हुआ था। राशन कार्ड लेने के लिए जब वह जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के घर पहुँचा और कार्ड की माँग की, तो उनसे ₹3000 की रकम माँगी गई। रकम न देने पर कार्ड देने से मना कर दिया गया।

https://youtube.com/shorts/G6UO4NtjxzU?si=BHFEF1LriodPdqSF

इस संबंध में जब जनपद पंचायत उपाध्यक्ष से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उपाध्यक्ष का कहना है, “मैंने अपने क्षेत्र में 200 से अधिक राशन कार्ड बनवाए हैं। यह आरोप पूरी तरह निराधार है। वीडियो बनाने वाला विपक्षी दल के नेता का ड्राइवर है, जो मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहा है।”

वहीं, सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि शासन–सत्ता में रहते हुए भी जनपद उपाध्यक्ष को इस तरह पैसों की माँग नहीं करनी चाहिए। फिलहाल, वीडियो वायरल होने के बाद उपाध्यक्ष की जमकर किरकिरी हो रही है।

Related Articles

Back to top button