कलेक्टर उइके ने निर्माणाधीन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण,स्कूल,आंगनबाड़ी, पीएम जनमन आवास, स्वास्थ्य केंद्र एवं छात्रावास का लिया जायजा:मैनपुर
Collector Uike inspected the under construction Eklavya Adarsh Residential School, took stock of school, Anganwadi, PM Janman Awas, health center and hostel: Mainpur

मैनपुर/रूपेश साहू – कलेक्टर बी.एस उइके ने आज मैनपुर विकासखण्ड के निर्माणाधीन एवं विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने छिंदौला में निर्माणाधीन एकलव्य आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य में गुणवत्ता और प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र, पीएम जनमन आवास एवं आदिवासी कमार छात्रावास का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि केन्द्र शासन द्वारा यह विद्यालय विशेष रूप से जनजातीय छात्रों की शिक्षा के लिए बन रहा है, जिसमें आवास, शिक्षा और अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एकलव्य आवासीय विद्यालय निर्माण की डिजाइन, कक्षाओं की स्थिति, छात्रावास भवन, भोजनशाला, खेल मैदान और प्रयोगशालाओं की योजना की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए तथा गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न हो अगले शैक्षणिक सत्र में जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों को इसी भवन में शिक्षा उपलब्ध कराई जायेगी। इसलिए निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूरा करे। उन्होंने विद्यालय परिसर में स्वच्छता, हरियाली और सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने फरसरा के शासकीय प्राथमिक शाला, आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने स्कूल में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति के अलावा शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी लेते हुए शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिक्षकों को नियमित रूप से स्कूल आने एवं विद्यार्थियों को शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत कर उनकी पढ़ाई-लिखाई एवं मध्यान्ह भोजन की स्थिति जानकारी ली। साथ ही पास में ही स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर बच्चों को मिलने वाले पोषण आहार, शिक्षा-सामग्री और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर बच्चों के कुपोषण की जानकारी ली। आंगनबाड़ी केन्द्र में उपस्थित दो वर्षीय कुमकुम बंजारा की स्थिति को देखकर उनकी माता श्रीमती दीपा बंजारा को 3 अगस्त को मैनपुर में आयोजित होने वाले निःशुल्क मेगा हेल्थ कैम्प में जाकर बच्चों का स्वास्थ्य जांच एवं उपचार कराने को कहा। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता, एनिमिक एवं गर्भवती माताओं की जानकारी सहित विभिन्न स्वास्थ्य जांच की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री उइके ने ग्राम बेहराडीह में प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कार्य की गुणवत्ता, समय पर करने एवं गुणवत्ता के साथ को कहा। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर नवीन भगत, जनपद पंचायत मैनपुर के सीईओ श्वेता वर्मा भी मौजूद थे।