पेंड्रा तहसीलदार अविनाश कुजूर ने पेंड्रा सहकारी समिति का किया औचक निरीक्षण, खाद-बीज का भंडारण और उठाव की ली जानकारी

Pendra Tehsildar Avinash Kujur did a surprise inspection of Pendra Cooperative Society, took information about storage and lifting of fertilizers and seeds

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही/संजय ठाकुरमानसून आगमन के साथ ही जिले में खरीफ फसल की तैयारी शुरू हो गई है। किसानों को सहकारी समितियों से खाद और बीज का वितरण किया जा रहा है साथ ही किसी भी किसानों को खाद बीज उठाव में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पेंड्रा तहसीलदार अविनाश कुजूर के द्वारा लगातार सेवा सहकारी समितियो निरीक्षण किया जा रहा है व साथ ही किसानों से जानकारी भी ली जा रही हैं उसी कड़ी में आज पेंड्रा तहसीलदार अविनाश कुजूर औचक निरीक्षण करने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पेंड्रा पहुंचे और खाद-बीज का भंडारण और उठाव का जायजा लिया।

उन्होंने धान बीज की किस्मों और यूरिया, सुपरफास्ट आदि भंडारण की स्टॉक पंजी एवं वितरण पंजी का अवलोकन किया। उन्होंने समिति प्रबंधक को किसानों की मांग के अनुरूप आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। तहसीलदार अविनाश कुजूर ने समिति में आए किसानों से चर्चा की और उनसे कौन सा किस्म की धान लगायेंगे आदि की जानकारी ली।

Related Articles

Back to top button