निरक्षण के दौरान आईजी हुए नाराज,विश्रामपुर थाने में बड़ा फेरबदल: प्रकाश राठौर बने नए प्रभारी,अलरिक लकड़ा पुलिस लाईन अटैच,
IG got angry during inspection, major reshuffle in Vishrampur police station: Prakash Rathore became the new in-charge, Alrik Lakra attached to police line,

सूरजपुर कौशलेन्द्र यादव ,जिले के पुलिस महकमे में एक महत्वपूर्ण बदलाव की खबर सामने आई है। विश्रामपुर पुलिस थाने की कमान अब निरीक्षक प्रकाश राठौर के हाथों में सौंपी गई है, जबकि पूर्व थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा को पुलिस लाइन स्थानांतरित कर दिया गया है। आपकों बताते चलें कि अलरिक लकड़ा, जिन्होंने विश्रामपुर थाने में लंबे समय तक अपनी सेवाएं दीं, को पुलिस लाइन भेजा गया है। हालांकि, इस स्थानांतरण के पीछे के कारणों को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह प्रशासनिक निर्णय पुलिस महकमे में कार्यप्रणाली को और सुदृढ़ करने का हिस्सा है।विश्रामपुर थाना क्षेत्र, जो कोयलांचल क्षेत्र के लिए जाना जाता है, यहां कानून-व्यवस्था को बनाए रखना हमेशा से एक चुनौती रहा है।
- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अचानक हुए तबादले के पीछे सरगुजा आईजी का निरक्षण दौरा रहा है,निरक्षण के दौरान जिसमे कार्यशैली में कमियां पाए जाने की वजह से थाने में फेर बदल करने की नौबत आई,जो लोकाचार में देखने और सुनने का विषय बना हुआ है।