युक्तियुक्तकरण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम NSUI ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन:बलौदाबाजार
NSUI submitted a memorandum to the Collector in the name of the Chief Minister regarding rationalization: Balodabazar

बलौदाबाजार/अमृत साहू- आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिला एनएसयूआई के द्वारा जिला अध्यक्ष विवेक यदु के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा बलौदाबाजार- भाटापारा एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विवेक यदु ने कहा- कि भाजपा की सरकार द्वारा युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के तहत 10464 शासकीय विद्यालय को बंद करने का निर्णय लिया गया है जिससे 35000 शिक्षकों के पद समाप्ति की ओर है जो शिक्षा के अधिकार 2009 का उल्लंघन किया जा रहा है जबकि भाजपा के विधानसभा चुनाव 2023 के मोदी की गारंटी के अंतर्गत प्रदेश में 57000 शिक्षकों की भर्ती का वादा जो अब जुमला रह गया है एक तरफ छात्रों के साथ अत्याचार करने पर उतर गई है।
जिला अध्यक्ष ने आगे बताया कि आत्मानंद स्कूल एवं शासकीय स्कूलों बजट से वंचित रखा जा रहा है जिससे विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहे है बिजली विभाग के बिल का नोटिस इन विद्यालयों में दिया जा रहा भुगतान न होनी की स्थिति में विद्युत काटने का नोटिस ये प्रशासनिक आवेदनशीलता है ओर छात्रों के अधिकार का हनन है सीजी सेट के परिणाम अभी तक घोषित नहीं हुए है परीक्षा लगभग साल भर के करीब होने को है ये सरकार युवाओं के धैर्य के साथ मजाक कर रही है और ये संविधान के अनुच्छेद 16 के तहत समान रोजगार के अवसर का उल्लंघन है एनएसयूआई ने ज्ञापन में मांग किया है युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को स्थगित किया जाय शिक्षक भर्ती को वादा अनुसार शीघ्र प्रारंभ किया जाए, आत्मानंद विद्यालयों में बजट दिया जाए शासकीय विद्यालय में भेजे गए बिजली विभाग के नोटिसों को निरस्त किया जाए,सीजी सेट के परिणाम अविलंब जारी किया जाए! इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बलौदाबाजार विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष जय जायक,शहर अध्यक्ष हर्ष सिन्हा,सूरज वर्मा,ईश्वर साहू,जय सिंह ठाकुर,भूपेंद्र सेन,त्रिदेव वर्मा एवं एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।