पीएम किसान योजना में किसानो का शत प्रतिशत पंजीयन करने के दिए निर्देश,
Instructions given for 100% registration of farmers in PM Kisan Yojana,

*
जांजगीर-चांपा 09 मई 2025/कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, खाद्य, जिला विपणन एवं संबंधित विभाग की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने किसान पंजीयन, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना, केसीसी की समीक्षा की एवं लक्ष्य निर्धारित कर शत प्रतिशत पंजीयन कराने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने ग्रीष्मकालीन धान के बदले अन्य लाभदायक फसल एवं कम पानी वाले फसल लेने हेतु किसानो को प्रेरित करने कहा। उन्होंने कहा कि जिले के किसानों को व्यवसायिक फसलों, दलहन-तिलहन, जैविक खेती एवं अन्य लाभकारी फसलों के लिए प्रोत्साहित करें एवं बाजार मांग के अनुसार उत्पादों की मार्केटिंग, ब्रांडिंग करने के लिए किसानों को प्रेरित करने कहा। उन्होंने किसानो को फसल चक्र अपनाने, एसएसपी, एनपीके यूरिया के उपयोग करने जागरूक करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही खाद एवं बीज की उपलब्धता की जानकारी ली तथा उसके सुनियोजित वितरण एवं अग्रिम उठाव कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर उप संचालक कृषि, जिला खाद्य अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।