अवैध शराब ले जाते दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 50 नग देशी प्लेन शराब के साथ लोरमी पुलिस ने किया गिरफ्तार,
Two accused carrying illegal liquor were caught by the police, Lormi police arrested them with 50 bottles of country made plain liquor,

लोरमी/अरूण साहू – मुंगेली जिला के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के कुशल नेतृत्व में अवैध शराब तस्करी, जुआ सट्टा, सार्वजनिक जगहों में बैठ कर शराब पीने वाले के विरुद्ध किया कार्यवाही किया जा रहा है इसी अनुसार
थाना लोरमी मे अलग-अलग टीम बनाकर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था जरिये मुखबीर सूचना मिला कि दो व्यक्ति अधिक मात्रा में शराब लेकर रेहुटा शराब भटठी से झझपुरी की ओर परिवहन करने वाले हैं कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा बताये हुलिये के अनुसार झझपुरी चौक के पास रुकवाये जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे घेराबंदी कर दो व्यक्तियो को मोटर सायकल स्प्लेंडर के साथ पकडा गया जिनका नाम पता पुछने पर 01. पुष्पेंद्र पिता किशुन कश्यप उम्र 28 साल 02. फिरोज कश्यप पिता अजीत कश्यप उम्र 22 साल साकिनान पेंड्री खुर्द थाना पण्डरिया जिला कवर्धा का होना बताये जो बीच में पीला रंग के थैला मे कुल 50 नग देशी प्लेन शराब रखे थे | शराब रखने के संबंध में वैद्य दस्तावेज पेश करने कहा गया किंतु उनके द्वारा वैद्य दस्तावेज पेश नहीं किया गया जिसे समक्ष वाहन जप्त किया कर थाना लोरमी मे अपराध क्रमांक 309/25 धारा 34 (2) 59 क आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय आरोपियो को पेश किया गया | न्यायिक रिमांड मिलने पर जेल दाखिल किया गया है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी लोरमी अखिलेश वैष्णव प्र.आर.27 शेषनारायण कश्यप आर.173 अरुण साहू आर.281 कवि प्रकाश टोप्पो आर. 101 पवन गंधर्व आर0 208 रेखराम नेताम की सराहनीय भूमिका रही।