23 वर्ष के युवा सरपंच ने फहराया स्वतंत्रता दिवस में तिरंगा,बंजारीडांड की गलियों से निकली भारत माता जयकारे की गूंज,गांव के विकास में होनी चाहिए सभी की सहभागिता:सरपंच राहुल सिंह
23 year old young Sarpanch hoisted the tricolor on Independence Day, Bharat Mata ki Jai echoed from the streets of Banjaridand, everyone should participate in the development of the village: Sarpanch Rahul Singh

कोरिया जिले के ग्राम पंचायत बंजारीडांड में आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में शिक्षा, संस्कार और सृजनात्मकता का अद्वितीय संगम देखने को मिला। इस अवसर पर नवनिर्वाचित युवा सरपंच राहुल सिंह द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए मातृभूमि को नमन किया।
विद्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस दौरान विद्यालय में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई।
इस पूरे कार्यक्रम में मुख्य रूप से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक शैलेन्द्र मिश्रा , प्रथामिक शाला विद्यालय की प्रधानपाठिका अनिता दुबे,शिक्षिका अनिता सिंग,कविता भगत, सरिता सिंह,उर्मिला सिंह,हरीचंद ठाकुर, शिक्षिका योगेश्वरी सहायक अलेन्द्र बंजारे एंव जगत सिंह एंव पंचायत के हर उम्रवर्ग के ग्रामीण उपस्थित रहे,
ग्राम पंचायत भवन के अलावा विभिन्न स्थानों में दी गई तिरंगे को सलामी
स्वंतत्रता दिवस के इस सुअवसर पर ग्राम पंचायत के विभिन्न स्थानों में तिरंगे को सलामी दी गई ग्राम पंचायत बंजारीडांड के शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान में नवनिर्वाचित सरपंच राहुल सिंह,उप सरपंच प्रयाग सिंह एवं राशन दुकान समूह संचालिका विमला सिंह द्वारा तिरंगे को सलामी देकर नमन किया गया साथ ही ग्राम पंचायत बंजारी दान के पंचायत भवन में सरपंच राहुल सिंह द्वारा समस्त ग्रामीण जनों के साथ ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई
ग्राम पंचायत की विकास में होनी चाहिए सभी कि सहभागिता: सरपंच राहुल सिंह
ग्राम पंचायत बंजारीडांड में नवनिर्वाचित सरपंच राहुल सिंह ने कहा कि देश अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है जिस प्रकार हमारा देश दिन प्रतिदिन तरक्कियों की ओर अग्रसर है ठीक उसी प्रकार हमें हमारे ग्राम पंचायत को भी सभी की सहभागिता के साथ हर क्षेत्र में ऊंचाइयों पर लेकर जाना है, चाहे ग्राम की स्वच्छता, शिक्षा, या जागरूकता की बात हो हमें एक दूसरे का साथ देकर एक दूसरे को जागरूक करना है,