छत्तीसगढ़

पति पत्नी के बीच मामुली बात को लेकर हुआ विवाद हत्या में तब्दील, हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ प्रेम कुमार तिवारी की रिपोर्ट–

दंतेवाड़ा– गीदम थाना क्षेत्र के अंतर्गत रोंजे ग्राम में 17 दिसंबर 2022 की रात्रि मंगू तामो उम्र 36 वर्ष निवासी सरपंचपारा, रोन्जे की हत्या हुई जिसकी रिपोर्ट गीदम थाना में की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने की दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवम आशारानी एसडीओपी तथा कृष्ण कुमार चंद्राकर उप पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गीदम निरीक्षक सलीम खाखा के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा घटना की बारीकी से जांच करते हुए प्रारंभिक जांच में ही मृतक मंगू तामो की पत्नी शांति तामो उम्र 34 वर्ष द्वारा पति की हत्या कबूल करते हुए बताएं कि 17 दिसंबर की रात्रि पति द्वारा घर में काम नहीं करने को लेकर के मामूली विवाद में पति के सर पर डंडे से मारकर हत्या करना कबूल की। गीदम पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त डंडे को जप्त कर लिया गया है तथा साक्ष्य सबूत के आधार पर शांति तामों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। हत्या की घटना को सुलाने में थाना प्रभारी सलीम खाखा, उपनिरीक्षक सुभाष पवार, आरक्षक भील कुमार नाग की मुख्य भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Don`t copy text!