छत्तीसगढ़

बारसूर पुलिस द्वारा ग्राम पुरनतराई में जनचौपाल लगाकर घटित हो रहे अपराधों के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी देत हुये अपराधों से बचाव के बताये तरीके

ब्यूरो चीफ प्रेम कुमार तिवारी की रिपोर्ट–

दंतेवाड़ा– पुलिस एवं आम जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने एवं अपराधों की रोकथाम एवं आसामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा सिद्वार्थ तिवारी ( भा०पु०से०) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बारसूर आशारानी के पर्यवेक्षण में बारसूर पुलिस के द्वारा गांव-गांव में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे है। थाना प्रभारी सुरेन्द्र पामभोई के नेतृत्व में बारसूर पुलिस स्टॉफ द्वारा संवेदनशील ग्राम पुरनतराई में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संम्पर्क स्थापित कर थाना प्रभारी बारसूर द्वारा पुलिस विभाग से संबंधित छोटी-छोटी समस्याओं का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया तथा शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ लेने ग्रामीणों को समझाईश दिया गया। साथ ही साथ सामानों के विक्रय करने आने वाले बाहरी व्यक्तियों / फेरी वालों की मुसाफिरी दर्ज उपरांत ही थाना क्षेत्र में विक्रय की अनुमति दी जा रही है । व बिना मुसाफिरी दर्ज कराये थाना क्षेत्र में फेरी लगाने वालों की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस सूचना देने आम नागरिकों जन चौपाल के माध्यम से प्रेरित किया गया। साथ ही साथ उपस्थित ग्रामीणों को पुलिस विभाग द्वारा “अभिव्यक्ति एप’ के संबंध में जानकारी देते हुये महिलाओं को एप डाउनलोड कराया गया व यातायात नियमों, सायबर क्राइम, ऑन लाईन ठगी, गुड टच बेड टच, महिलाओं की सुरक्षा, बालक एवं बालिकाओं की सुरक्षा कानूनों की जानकारी दी गई। साथ ही बाल संरक्षण, चाईल्ड लाईन 1098 सेवा, पुलिस हेल्प लाईन 100, 112 महिला हेल्प लाईन नं0 181, बाल विवाह, किशोर सशक्तिकरण, घरेलु हिंसा एवं बाल कल्याण योजनाओं की भी जानकारी दिया गया। साथ ही बच्चों को पॉक्सो एक्ट, जे०जे० एक्ट के बारे में भी जानकारी दिया गया। साथ ही किसी प्रकार की समस्या होने पर थाना बारसूर के शासकीय मोबाइल नं0 94791-94314 पर संम्पर्क करने के लिए बताया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Don`t copy text!