छत्तीसगढ़
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर जावंगा खेल परिसर में खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
ब्यूरो चीफ प्रेम कुमार तिवारी की रिपोर्ट–
दंतेवाड़ा– पीसीसी सदस्य छविंद्र कर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा ने जावंगा खेल परिसर में खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया शुभारंभ। दिव्यांग बच्चों को संबोधित करते हुए छविंद्र कर्मा ने कहा कि “मन के हारे हार है और मन के जीते जीत”। आप सभी बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया वहीं आप सब की जीत हो गई। हर मुश्किल आसान हो जाती है बस मन में कुछ करने का जज्बा होना चाहिए। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा ने भी बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा कि दिव्यांग होने के बावजूद ap सभी खेल प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं यह फैसला आपके जज्बे को दिखाता है। जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा ने कहा कि आप खेल में हारे या जीते पर आप सभी मेरे लिए विनर हैं।
