छत्तीसगढ़ BJP में बड़ा फेर बदल,नए प्रदेश अध्यक्ष ने बनाई नई सेना,नये चेहरों को मिला पार्टी में तबज्जो,मिशन 2023 के तहत पुराने चेहरों को किया दरकिनार,

रायपुर:- भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने प्रदेश पदाधिकारियों, मीडिया, सोशल मीडिया एवं आईटी सेल संयोजकों, प्रदेश प्रवक्ताओं, प्रदेश मोर्चा अध्यक्षों, संभागीय प्रभारी की घोषणा कर दी है जो कि निम्नानुसार है –


ज्ञात हो आगामी वर्ष के अंत मे प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है प्रदेश में पहले से ही भाजपा निचले पायदान पर मौजूद है पूर्व चुनाव में बड़े बड़े दिग्गज नेताओ को हार का सामना करना पड़ा था इस वजह से पार्टी आगामी चुनाव में किसी प्रकार का कोई रिश्क न लेते हुए युवा चेहरों को प्राथमिकता देकर 4 वर्षो ने निराश बैठे कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य भी कर रही है,पिछले कुछ दिनों के बात करे तो प्रदेश में भाजपा अपने बड़े नेताओ के जरिये कार्यक्रम करा कर शांत बैठे कार्यकर्ताओ में जोश भरने का कार्य भी किया है साथ ही भाजपा को नज़र अंदाज़ कर रहे प्रदेश के लोगो की नज़रों शक्ति प्रदर्शन करने का कार्य भी किया है,