राष्ट्रीय
Trending

देश में फिर मंडराया कोरोना का खौफ : राज्यों को अलर्ट जारी

दिल्ली । चीन और अमेरिका में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने पांच राज्यों को चेतावनी जारी की है केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र और मिजोरम की सरकारों को पत्र लिखा है। इसमें स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों से सतर्कता बढ़ाने और संक्रमण की दर बढ़ने के कारणों की गंभीरता से जांच करने को कहा है।

इस बीच गुजरात में एक व्यक्ति के XE वेरिएंट से संक्रमित होने की खबर आई है। सूत्रों के मुताबिक राज्य में XM वेरियंट का भी एक मामला सामने आया है। इस हफ्ते की शुरुआत में मुंबई की एक महिला के एक्सई वेरिएंट से संक्रमित होने की खबर आई थी। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने इससे इनकार किया।
केंद्र की बढ़ी चिंता
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि इन राज्यों में रोजाना पॉजिटिविटी रेट बढ़ रहा है, यानी हर दिन मिलने वाले नए कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसे देखते हुए राज्य सरकारें स्थिति की गंभीरता से समीक्षा करें और जरूरत पड़ने पर कोविड-19 को लेकर नए दिशा-निर्देश भी जारी करें।

एक तरफ देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है, लेकिन दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, केरल और मिजोरम में पिछले सात दिनों में पॉजिटिविटी रेट अचानक बढ़ गया है इसको लेकर केंद्र सरकार ने केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा और मिजोरम को अलर्ट भेज दिया है
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, केरल में पिछले 24 घंटे में 353, महाराष्ट्र में 113, हरियाणा में 336 और मिजोरम में 123 मामले सामने आए हैं। देश के हालात पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,109 नए मामले सामने आए, जबकि 43 लोगों की मौत हुई गुरुवार को देशभर में कोरोना के 1,033 मामले दर्ज किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Don`t copy text!