Breaking NewsTop Storiesछत्तीसगढ़
Trending
BIG BREAKING : बस्ती में भीषण आग, एक के बाद एक फटे 15 सिलिंडर, नागरिकों में भारी आक्रोश

भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां कैंप 2 सूर्यनगर टाटा लाइन में एक घर से सिलेंडर फटने से पूरा मोहल्ला आग की लपटों में घिर गया। एक के बाद एक पंद्रह सिलेंडर फटने से पूरा मोहल्ला अपनी चपेट में आ गया। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर स्थानीय निवासी आक्रोशित हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैंप 2 सूर्यनगर टाटा लाइन क्षेत्र में गरीब वर्ग के लोग निवास करते हैं. इधर एक घर में सिलेंडर फट गया और उसके बाद लगातार सिलेंडर फटते रहे। घटना शनिवार दोपहर 3.15 बजे की बताई जा रही है। फायर ब्रिगेड की टीम चारों तरफ से पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। पुलिस मौके से पहले ही लोगों को रोक रही है। आग से हुए नुकसान का अभी आकलन नहीं हो पाया है। कोई कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है।