राजधानी के इस इलाके से भारी मात्रा में तलवारों के साथ गिरफ्तार एक युवक

रायपुर। राजधानी में भारी मात्रा में तलवारों के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तेलीबांधा क्षेत्र से आरोपी के पास से 153 नग तलवारें जब्त कर उसे हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिरों से लगातार असामाजिक तत्वों को अत्यधिक दामों पर तलवारें बेचने की सूचना मिल रही थी। इस पर तेलीबांधा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंजाब निवासी आरोपी निर्मल सिंह बिना किसी वैध दस्तावेज के तलवारें बेचते हुए पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से तलवार के कुल 153 टुकड़े जब्त किए गए, जिसे उसने श्याम नगर स्थित एक गोदाम में छिपा कर रखा था। जब्त की गई तलवारों की कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी निर्मल सिंह के खिलाफ तेलीबांधा थाने में धारा 25/22 आर्म्स एक्ट की धारा 25/22 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।