महुआ पेड़ के नीचे चौपाल लगा कर ग्रामीणों से किया संवाद, कहा डेढ़ साल हुआ है सभी वादों को क्रमवार पूरा कर रहे हैं आगे और तेजी से होगा कार्य.मुख्यमंत्री

Organized a Chaupal under the Mahua tree and interacted with the villagers. Said that it has been one and a half years and all the promises are being fulfilled one by one and the work will be done at a faster pace in future. Chief Minister

 

शंकरगढ़/दुर्गेश गुप्ता – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुशासन तिहार के तहत आज बलरामपुर जिले के हरगांव ग्राम पंचायत के ढोढरी कला में अचानक पहुंचे. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से यहां पर पहुंचे थे और उन्होंने चौपाल में ग्रामीणों से उनके पास जाकर बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना.. मुख्यमंत्री ने यहाँ कई निर्माण कार्यों की घोषणा भी की है. यह गांव शंकरगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र का काफी पिछड़ा इलाका है और यहां अती संरक्षित पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोग निवास करते हैं. मुख्यमंत्र हेलीकॉप्टर से यहां पर पहुंचे हुए थे और उन्होंने इस गांव मे विशेष तौर पर ग्रामीण महिलाओं से बातचीत किया. मुख्यमंत्री ने महिलाओं से पूछा कि उन्हें सरकारी योजनाओं का किस तरह से लाभ मिल रहा है उन्हें आवास का लाभ मिला है या नहीं पानी बिजली ठीक ढंग से मिल पा रहा है या नहीं. मुख्यमंत्री ने महिलाओं से महतारी वंदन योजना के बारे में भी जानकारी ली और पूछा कि वह इसका किस तरह से उपयोग करते हैं. जिस पर महिलाओं ने कहा किया योजना उनके लिए काफी लाभकारी साबित हो रहा है.. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से यहां सड़क और पानी की बेहतर व्यवस्था किए जाने की मांग की साथ ही एक 9 साल के बच्चे ने मुख्यमंत्री से सीधे बातचीत करते हुए कहा कि इस छेत्र में बिजली की काफी समस्या है जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उसे भी दूर किया जाएगा..

ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री ने यहां सामुदायिक भवन, सीसी रोड सड़क निर्माण पुलिया निर्माण और बोर खनन किये जाने की घोषणा किया.

आज तेज हवाओं को दरकिनार करते हुए आज एक हेलिकाप्टर बलरामपुर के जनपद पंचायत शंकरगढ़, ग्राम पंचायत हरगवां के ढोढरीकला, कोरवाटोली नवापारा पर उतरा.. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को अपने बीच पाकर ग्राम वासियों के बीच खुशी की लहर दौड़ उठी. भीड़ ने आत्मीयता पूर्वक मुख्यमंत्री का स्वागत किया। आरती और चौपाई से गांव की महिलाओं ने उनका स्वागत किया.. महुआ पेड़ के नीचे मुख्यमंत्री ने खटिया स्थान ग्रहण कर ग्रामीणों से किया संवाद, कहा शासन को डेढ़ साल हुआ है, आपके से किये गये कई वादों को पूरा किया गया है चाहे वो धान खरीदी के समर्थन मूल्य खरीदी का हो या आवास का,

 

आगे भी अन्य वादों को क्रमवार पूरा करें. सभी कार्य तेजी से होंगे और छत्तीसगढ़ विकास के पथ पर सतत आगे बढ़ता जायेगा. मुख्यमंत्री ने चौपाल मे उपस्थित जनों से सीधा संवाद किया और एक-एक कर उनसे उनकी समस्या के बारे में पूछा.ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों को चिन्हित कर शीघ्र निर्माण कार्य में प्रगति लाने इसके साथ ही उन्होंने केंद्र शासन व राज्य शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्राम के सभी क्षत्रवासियों को मिले इसके लिए कार्ययोजना बना कर शिविर लगाने के निर्देश दिए गए. तेज हवा व आंधी तुफान के बीच जब मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से मुस्कुराते हुए पूछा कि जाई कि रही, तो ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा रुकिए आपका आगमन हमारा सम्मान है. उनकी बात सुन मुख्यमंत्री धीमी मुस्कान लिए रूके और ग्रामीणों को भरपूर समय दिया.इसी दौरान शिविर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हरगवा ग्राम पंचायत में 10 लाख की लागत से सीसी रोड़, समुदायिक भवन, झीकी नाला में पुलिया निर्माण, हैंडपंप व बोरवेल की घोषणा भी की.

Related Articles

Back to top button