सर्पदंश से दंपत्ति की मौत, चार मासूम अनाथ बसकर गांव में पसरा मातम:भैयाथान
Couple dies of snakebite, four innocent children orphaned Mourning spreads in Baskar village: Bhaiyathan

सूरजपुर कौशलेन्द्र यादव। भैयाथान विकासखंड के ग्राम पंचायत बसकर में गुरुवार की रात हृदय विदारक घटना सामने आई। जहरीले सांप के डंसने से दंपत्ति की मौत हो गई। इस हादसे ने चार मासूम बच्चों के सिर से हमेशा के लिए माता-पिता का साया छीन लिया।
ग्राम बसकर निवासी तुलेश्वर गोंड़ (40) व उनकी पत्नी नीता (38) खेत से लौटकर घर आए थे। बताया गया कि घर के भीतर सांप दिखाई देने पर दंपत्ति ने साहस दिखाते हुए उसे मार डाला और घर के एक कोने में रख दिया। इसके बाद दोनों वहीं जमीन पर सो गए। सुबह बच्चों ने माता-पिता को अचेत देखा और शोर मचाया। पड़ोसी पहुंचे तो तुलेश्वर ने धीमी आवाज में कहा— “घर में सांप घुसा था, उसे मारकर रख दिया है… मेरे भाई को बुला दो, अब नींद आ रही है।” इसके बाद वह बेहोश हो गए। परिजन आनन-फानन में दोनों को भैयाथान स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां डॉक्टरों ने नीता को मृत घोषित कर दिया। गंभीर स्थिति में तुलेश्वर को जिला अस्पताल सूरजपुर रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। चिकित्सकों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा। वहीं परिजनों का संदेह है कि रात में किसी अन्य जहरीले सांप ने दंपत्ति को डस लिया होगा।