सरपंच के साथ मारपीट के विरोध में दर्जनों सरपंच पहुंचे थाने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

Dozens of Sarpanches arrived at the police station to protest the assault on the Sarpanch. They submitted a memorandum demanding action against the accused.

 

सूरजपुर/कौशल यादव। ग्राम पंचायत खाड़ापारा (जनपद पंचायत भैयाथान) के सरपंच रामधारी के साथ हुए मारपीट एवं दुर्व्यवहार की घटना ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में रोष फैला दिया है। इसी कड़ी में बुधवार को दर्जनों सरपंच एकजुट होकर अजाक सूरजपुर पहुँचे और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में सरपंचों ने बताया कि बीते दिनों सरपंच रामधारी को नरेन्द्र साहू, हेमंत राजवाड़े सहित अन्य लोगों ने घर से खींचकर सार्वजनिक रूप से अपमानित किया। इस दौरान उनके साथ धक्का-मुक्की कर मारपीट की गई और धमकी दी गई कि “जैसे नेपाल के प्रधानमंत्री ने देश छोड़ा, वैसे ही गाँव छोड़ने को तैयार रहो।” इस घटना से न केवल सरपंच रामधारी आहत हुए हैं बल्कि पूरे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में भारी आक्रोश है।
सरपंचों ने मांग की है कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह का व्यवहार न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस प्रकरण की सूचना संबंधित उच्च अधिकारियों को भी भेजी गई है।

Related Articles

Back to top button