संस्कार अग्रवाल बने युवा अग्रवाल सम्मेलन सूरजपुर जिलाध्यक्ष, रायपुर में हुआ सम्मान
Sanskar Agrawal became the District President of Youth Agrawal Conference, Surajpur, honored in Raipur

सूरजपुर/कौशलेन्द्र यादव अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा रायपुर के सालासर बालाजी धाम में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय युवा बैठक व शपथग्रहण समारोह में सूरजपुर के संस्कार अग्रवाल को जिले का युवा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। उन्हें सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी सहित वरिष्ठजनों के हाथों महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा व पटका भेंटकर मंच से सम्मानित किया गया।
संस्कार अग्रवाल ने समाज की विभिन्न संस्थाओं व पदाधिकारियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वे जिलेभर में युवाओं को जोड़कर जल्द ही प्रभावी कार्यकारिणी का गठन करेंगे। उनकी नियुक्ति से युवा वर्ग में उत्साह का माहौल है।