विश्व साइकिल दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने की 3 किमी साइकिलिंग,आमजन से की मुलाकात और चाय की चुस्की के साथ सुनीं समस्याएं
On World Bicycle Day, Health Minister Shyam Bihari Jaiswal cycled 3 km, met the common people and listened to their problems over a cup of tea

गौरैला पेंड्रा मरवाही/ संजय ठाकुर – विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेते हुए तीन किलोमीटर लंबी साइकिल यात्रा की। उन्होंने लोगों को नियमित साइकिल चलाने की सलाह देते हुए इसे स्वस्थ जीवन और बेहतर भविष्य के लिए अनिवार्य बताया। चाय की चुस्की पर आमजन से संवाद भी किया इस दौरान मंत्री श्री जायसवाल ने अपने व्यस्त दौरे से समय निकालकर कोटमी चौराहे स्थित ‘चाय की घुमटी मुगौड़ी’ पर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और भाजपा संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ चाय का आनंद लिया। इस अनौपचारिक संवाद के दौरान उन्होंने आम लोगों से सीधा संवाद किया और स्थानीय समस्याएं एवं जनभावनाएं सुनीं। मंत्री का यह कदम लोगों के बीच बेहद सराहा गया, जिससे प्रशासन और जनता के बीच संवाद की एक मजबूत कड़ी बनी।
राष्ट्रीय साइकिल दिवस पर फिटनेस का संदेश
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “स्वस्थ रहने के लिए साइकिलिंग बेहद आवश्यक है। यह शरीर को सक्रिय रखने के साथ-साथ अनेक बीमारियों से बचाव करती है। मैं सभी माता-पिता से आग्रह करता हूँ कि अपने बच्चों को स्कूल साइकिल से भेजें और स्वयं भी प्रतिदिन साइकिल चलाएं।”
उन्होंने यह भी कहा कि साइकिल चलाने से न केवल मधुमेह और रक्तचाप जैसी बीमारियों में लाभ होता है, बल्कि इससे परिवार की अर्थव्यवस्था भी सशक्त होती है।
प्रसव कक्ष का उद्घाटन एवं मातृ स्वास्थ्य पर फोकस
मंत्री जायसवाल ने कोटमी स्वास्थ्य केन्द्र में नए प्रसव कक्ष का उद्घाटन भी किया और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि जननी सुरक्षा कार्यक्रम प्रदेशभर में सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है और सभी सीएमएचओ को निर्देश दिए गए हैं कि गर्भवती माताओं की मॉनिटरिंग को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
राजनीतिक और सामाजिक मामलों पर भी प्रतिक्रिया
अजीत जोगी की मूर्ति विवाद पर मंत्री ने जांच का हवाला देते हुए टिप्पणी करने से इनकार किया और कहा कि “मामला प्रशासन के पास है, इसलिए कोई भी बयान देना उचित नहीं होगा।”
भाजपा संगठन में मतभेद की खबरों पर उन्होंने कहा, “भाजपा एक विशाल परिवार है। परिवार में कभी-कभी मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन इससे संगठन की एकता पर कोई असर नहीं पड़ता।”
कोरोना को लेकर सावधानी की अपील
कोरोना की स्थिति पर उन्होंने बताया कि “वर्तमान में वायरस निष्क्रिय है, लेकिन पूरी सतर्कता जरूरी है। गाइडलाइन का पालन हर नागरिक का कर्तव्य है।