विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पेण्ड्रा नगर पालिका अध्यक्ष ने वृक्षारोपण किया,हरित स्वक्षता अभियान:गौरैला पेंड्रा मरवाही

On the occasion of World Environment Day, Pendra Municipal Council President planted trees, Green Cleanliness Campaign: Gaurela Pendra Marwahi

गौरैला पेंड्रा मरवाही/संजय ठाकुर

नगर पालिका परिषद पेण्ड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान ने कार्यक्रम की शुरुआत की इस दौरान पर्यावरण संरक्षण के लिए कई कदम उठाये गए।

प्रकृति की सुरक्षा और सुंदरता को सहेजने संदेश:

नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान ने वृक्ष लगाकर प्रकृति की सुरक्षा और सुंदरता को सहेजने का संदेश दिया।उन्होंने जिलेवासियों से एक पेड़ लगाने की अपील के साथ अभियान से जुड़ने की अपील की जालान ने कहा कि हर व्यक्ति यदि एक पौधा लगाए, तो ये प्रकृति के प्रति एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी।नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान ने कहा वृक्ष हमारे जीवन का हिस्सा है इनको सहेजना व सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हमारी है।जिससे हमें शुद्ध हवा व स्वक्ष वातावरण मिले।

आगे नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा वृक्षों को हमे बचा कर रखना होगा हम सभी देशवासियों को पौधरोपण कर प्रकृति को हरा भरा रखना चाहिए।

विश्व पर्यावरण के अवसर पर वैश्विक प्लास्टिक प्रदूषण के अंत का संकल्प लिया गया।
जिसमें प्लास्टिक आउट फेविक इन।
RRR सेंटर पर प्लास्टिक कलेक्शन ड्राइव।
स्वक्ष भारत हरित भारत शपथ।

वृक्षारोपण करते समय नगर पालिका परिषद पेण्ड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान सीएमओ अमलदीप सिंह मिंज उपअभियंता स्वप्निल मिश्रा,पार्षद राजेश सोनी,शारदा चरण पसारी अमित पाठक व नगर पालिका के कर्मचारियों सहित स्वक्षता दीदीयों के साथ आमलोग उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button