विवादित भूमि प्रकरण में महिला ने कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार जनदर्शन में सुनाई पीड़ा, दबंगई और धोखाधड़ी का लगाया आरोप:ओड़गी
A woman pleaded with the Collector for justice in a disputed land case. She shared her pain during a public hearing, alleging bullying and fraud.

सूरजपुर/कौशलेंद्र यादव। ओड़गी तहसील के ग्राम इंदरपुर की 50 वर्षीय महिला श्रीमती रमजुती ने अपने साथ हुई भूमि विवाद की घटना को लेकर जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में आवेदन प्रस्तुत कर जमीन पर कब्जे और धोखाधड़ी से की गई रजिस्ट्री की शिकायत दर्ज कराई।
आवेदिका का कहना है कि उनके स्वामित्व वाली भूमि खसरा नंबर 819 रकबा 0.96 हेक्टेयर स्थित है। इसमें से 50 डिसमिल भूमि का सौदा ग्राम इंदरपुर निवासी विनोद सिंह से तय हुआ था। किंतु विनोद सिंह ने प्रभाव और धोखे से 50 डिसमिल के बजाय पूरी एक एकड़ भूमि अपने नाम रजिस्ट्री करा ली और दस्तावेज अपनी पत्नी मंजू सिंह के नाम पर दर्ज करा दिया।
फोन रिकॉर्डिंग से खुला राज
श्रीमती रमजुती ने बताया कि जमीन सौदे को लेकर कई बार विनोद सिंह से फोन पर बातचीत हुई, जिसकी रिकॉर्डिंग उनके मोबाइल में सुरक्षित है। इन रिकॉर्डिंग्स से साफ साबित होता है कि खरीदार ने जानबूझकर छलपूर्वक अधिक भूमि अपने नाम करा ली और न तो तय जमीन वापस की और न ही उसका मूल्य लौटाया।
तहसीलदार ने की थी खारिजी, फिर भी जारी दबाव
महिला ने बताया कि इस विवाद को लेकर तहसीलदार भैयाथान में धारा 250 का प्रकरण दायर किया गया था। सुनवाई के बाद प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर आवेदन खारिज कर दिया गया। इसके बावजूद विनोद सिंह का पुत्र सौरभ सिंह उर्फ रिंकू लगातार दबंगई दिखा रहा है और गांव में यह कहते घूम रहा है कि वह प्रार्थिया का मकान तोड़ देगा तथा किसी भी सरकारी आदेश की परवाह नहीं करता।
भयभीत है परिवार
श्रीमती रमजुती का कहना है कि वह अपने बहू के साथ गांव में रहती हैं। उनके पति सिंचाई विभाग सूरजपुर में पदस्थ हैं। आरोपियों द्वारा बार-बार दी जा रही धमकियों से उनका पूरा परिवार भयभीत है। महिला ने बताया कि थाना ओड़गी में पहले भी शिकायत दर्ज कराई गई थी लेकिन कार्रवाई न होने से आरोपी और अधिक दबंग हो गए हैं।
न्यायालय में भी प्रकरण विचाराधीन
भूमि विवाद का मामला न्यायालय में भी संज्ञान में है। आवेदिका ने कलेक्टर को बताया कि उन्होंने पूर्व में भी निर्माण कार्य रोकने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था, जिस पर कुछ समय के लिए स्थगन आदेश जारी हुआ था लेकिन बाद में उसे निरस्त कर दिया गया। वर्तमान में विवादित भूमि से संबंधित वाद न्यायालय सूरजपुर में लंबित है।
महिला ने जताई आशंका
महिला ने प्रशासन को यह भी अवगत कराया है कि आरोपियों की दबंग प्रवृत्ति को देखते हुए कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है। सौरभ सिंह खुलेआम धमकी देता है कि वह मकान उजाड़ देगा और आदेशों की अवहेलना करेगा।
प्रशासन से मांग
आवेदिका ने जिला प्रशासन से मांग की है कि
1. विवादित भूमि का स्थल निरीक्षण कराया जाए।
2. धोखाधड़ी से की गई रजिस्ट्री की जांच कर निरस्त किया जाए।
3. गलत सीमांकन रिपोर्ट को सुधार कर वास्तविक रिकार्ड दर्ज किया जाए।
4. परिवार को सुरक्षा प्रदान कर दबंगई करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाए।