विदेशी मदिरा प्रेमियों के लिए — सूरजपुर के हाईटेक बस स्टैंड में 69 प्रीमियम ब्रांड अब एक ही स्थान पर

For foreign liquor lovers - 69 premium brands now at one place at Hi-Tech Bus Stand, Surajpur

 

सूरजपुर कौशलेन्द्र यादव जिले के विदेशी मदिरा प्रेमियों के लिए अब इंतज़ार ख़त्म हो गया है। जिला आबकारी विभाग की पहल पर नवीन हाईटेक बस स्टैंड सूरजपुर में अत्याधुनिक सुविधा संपन्न विदेशी मदिरा दुकान का शुभारंभ किया गया है। यहाँ देश-विदेश के 69 प्रीमियम ब्रांड उपलब्ध कराए गए हैं, जिनमें विश्व-प्रसिद्ध स्कॉच व्हिस्की, सिंगल माल्ट, प्रीमियम रम, वोडका और चुनिंदा लिकर शामिल हैं। इनमें ग्रीन लेवरेज 12 ईयर, डबल ब्लैक, चिवस रेगल, ब्लैक डॉग, जैकब क्रीक, रॉयल रणथंभौर, ओल्ड मोंक, बकार्डी और मैजिक मोमेंट जैसे लोकप्रिय नाम भी शामिल हैं।

जिला आबकारी अधिकारी अनिल कुमार मित्तल ने बताया कि यहाँ ₹1000 से लेकर ₹6000 तक की विदेशी मदिरा उपलब्ध रहेगी, जिससे उपभोक्ता अपनी पसंद और बजट के अनुसार चयन कर सकेंगे। दुकान का समय प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक तय किया गया है।

उन्होंने कहा कि यह पहल केवल विदेशी मदिरा उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं है, बल्कि उपभोक्ताओं को शुद्ध, गुणवत्तापूर्ण और प्रमाणित उत्पाद मुहैया कराने का प्रयास है। इससे नकली और अवैध मदिरा की बिक्री पर प्रभावी रोक लगेगी, साथ ही प्रदेश के राजस्व में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

आबकारी विभाग ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए दुकान में आधुनिक डिस्प्ले, स्वच्छ वातावरण और प्रशिक्षित स्टाफ की व्यवस्था की है, ताकि खरीदारी का अनुभव सहज और सुरक्षित हो। विभाग का मानना है कि गुणवत्तापूर्ण सेवा और पारदर्शी व्यवस्था से मदिरा बिक्री के क्षेत्र में नया मानक स्थापित होगा।

Related Articles

Back to top button