लखनऊ से अपहृत नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी को लखनऊ से किया गया गिरफ्तार
Police recovered the minor kidnapped from Lucknow, accused arrested The accused was arrested from Lucknow on the basis of technical evidence

सूरजपुर कौशलेन्द्र यादव । प्रेमनगर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को सूरजपुर पुलिस ने उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार कर बालिका को सकुशल बरामद कर लिया है। प्रकरण में बालिका के परिजन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी परीक्षा देने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। संदेह के आधार पर अपहरण का मामला थाना प्रेमनगर में दर्ज किया गया। एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण के जरिए आरोपी साहिल उर्फ अमन (22 वर्ष), निवासी लखनऊ तक पहुंच बनाई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो एवं एसडीओपी नरेन्द्र पुजारी के मार्गदर्शन में टीम लखनऊ रवाना हुई और अपहृत को आरोपी के कब्जे से मुक्त कराया।
आरोपी के विरुद्ध धारा 137(2), 65(1), 87 बीएनएस व पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विराट विशी, एएसआई रंजीत सोनवानी, प्रधान आरक्षक विनय किस्पोट्टा, आरक्षक रौशन सिंह, नागेन्द्र राजवाड़े, बृजेश काशी, महिला आरक्षक सिंधू कुजूर एवं अंजू सिंह की प्रमुख भूमिका रही।