’रोजगार समाचार:कैपस्टोन फैसिलिटी मैनेजमेंट लिमिटेड’’ हैदराबाद के रिक्त पदों हेतु जिले के गीदम, दंतेवाड़ा, कटेकल्याण, कुआकोंडा में होंगे प्लेसमेंट:दंतेवाड़ा,

'Employment News: Placements will be done in Geedam, Dantewada, Katekalyan, Kuakonda of the district for the vacant posts of Capstone Facility Management Limited, Hyderabad: Dantewada,

दंतेवाड़ा/प्रेमकांत तिवारी: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र से प्राप्त जानकारी अनुसार सिक्यूरिटी गार्ड एवं सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पदों पर कौशल प्रशिक्षण उपरांत नियोजन किये जाने के संबंध में कैपस्टोन फैसिलिटी मैनेजमेंट लिमिटेड एनएसडीसी हैदराबाद के द्वारा प्राप्त रिक्तियों ( रिक्त 500 पद केवल पुरुष) के अनुसार जनपद पंचायत गीदम में 4 जून कोकटेकल्याण में 6 जून कोकुआकोंडा में 9 जून कोतथा दंतेवाड़ा में 12 जून को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन प्रातः 11 बजे से शाम 03 बजे तक किया जा रहा है। इस संबंध में इच्छुक आवेदक निर्धारित स्थल पर अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतिएक-सेट छायाप्रतिआधार कार्ड. दो पासपोर्ट साईज फोटो सहितउपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते है। यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क रहेगा।

Back to top button