राज्य स्तरीय पंचगव्य चिकित्सा सम्मेलन 25 मई कोपंचगव्य विद्यापीठम् कांचीपुरम् तमिलनाडु के गुरूकुलपति डॉ. निरंजन वर्मा द्वारा गाय के वैज्ञानिक महत्व एवं उपयोगिता पर दिया जाएगा विशेष व्याख्यान:राजनांदगांव
State level Panchagavya medical conference on 25th May, special lecture on the scientific importance and utility of cow will be given by Dr. Niranjan Verma, Vice Chancellor of Panchagavya Vidyapeetham, Kanchipuram, Tamil Nadu: Rajnandgaon.

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पंचगव्य डॉक्टर असोसिएशन द्वारा रविवार 25 मई 2025 को सुबह 10 बजे से पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम गौरव पथ राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय चतुर्थ पंचगव्य चिकित्सा सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन में मुख्य वक्ता पंचगव्य विद्यापीठम् कांचीपुरम् तमिलनाडु के संस्थापन एवं गुरूकुलपति व प्रसिद्ध गव्यसिद्ध आचार्य डॉ. निरंजन वर्मा द्वारा गाय के वैज्ञानिक महत्व एवं उपयोगिता, पंचगव्य से साध्य व असाध्य रोगों के उपचार सहित अन्य विषयों पर व्याख्यान दिया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर मधुसूदन यादव उपस्थित रहेंगे। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर सिंह पटेल द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे गव्यसिद्ध चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क नाड़ी परीक्षण एवं स्वास्थ्य परामर्श भी दिया जाएगा। आयोजन समिति द्वारा गौपालक, किसान भाईयों एवं नगरवासियों से कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की आग्रह किया गया है।