मुर्गा-बतख चोरी कांड: पुलिस की ढिलाई से आरोपी खुले आम वारदात पर आमादा:सुरजपुर
Chicken and duck theft case: Due to the laxity of police, the accused is ready to commit the crime openly: Suraj

सूरजपुर कौशलेन्द्र यादव । शहर के भैयाथान रोड स्थित एक पशुपालन केंद्र से डुमरिया और नेवरा गांव के कुछ लोगों द्वारा बड़ी मात्रा में मुर्गा-बतख और अन्य सामान चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, 9 अगस्त 2025 की रात आरोपी योजनाबद्ध तरीके से बाउंड्रीवाल फांदकर केंद्र में घुसे और लगभग 50 मुर्गे, 10 बतख सहित अन्य सामग्री चोरी कर ले गए। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने आस-पास के ग्रामीणों से पूछताछ की, जिसमें कई आरोपियों के घरों में जिंदा और मृत मुर्गा-बतख पाए जाने की पुष्टि हुई। ग्रामीणों ने चोरी के मुर्गा बतख के फोटो और वीडियो भी साक्ष्य के रूप में उपलब्ध कराए हैं। जानकारी यह भी मिली है कि इससे पहले भी आरोपियों द्वारा उसी केंद्र से मुर्गा, इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स, समर सीबल पंप और बिजली के तार चोरी किए जा चुके हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक किसी भी मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की। पीड़ित पक्ष ने सभी नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई और चोरी का सामान बरामद करने की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार शिकायतों के बावजूद पुलिस की निष्क्रियता ने आरोपियों के हौसले इतने बुलंद कर दिए हैं कि वे अब बेखौफ होकर वारदातें अंजाम दे रहे हैं। क्षेत्र में बढ़ते चोरी के मामलों ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, लेकिन पुलिस अभी भी कागजी कार्रवाई तक ही सीमित है।