मुख्य सड़क इस्थित ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग,बड़ी घटना के चपेट से बचे लोग,

A huge fire broke out in the transformer situated on the main road, people escaped from the grip of a major incident,

 

गौरैला पेंड्रा मरवाही/संजय ठाकुर -पेंड्रा नगर पालिका क्षेत्र में गौरेला पेंड्रा मुख्य मार्ग पर स्थित ट्रांसफार्मर में आज अचानक आग लग गई , आग से ट्रांसफार्मर एवं उसमें लगा केबल धू-धू कर जलने लगा, आग के शुरुआती चरण में ट्रांसफार्मर से अचानक निकला तेल ट्रांसफार्मर से होते हुए नीचे सड़क में फैल गया जिससे ट्रांसफार्मर के नीचे के सभी केबल एवं सड़क में भीषण आग लग गई, जिससे आसपास के लोगों में दहशत आ गई थी, चिंता की बात यह है कि जिस ट्रांसफार्मर में आग लगी वह बिल्कुल मुख्य मार्ग पर स्थित है जो पेंड्रा गौरेला को जोड़ने वाला है एवं पुराने एवं नए बस स्टैंड के बीच आजाद चौक में स्थित है, जहां 24 घंटे आने जाने वालों की भीड़ लगी होती है एवं वाहनों की आवाजाही बनी रहती है,

व्यस्तता मार्केट की बागल में अचानक आग लगने से अफरा तफरी फैल गई लोग डर कर दूर भाग गए, वही ट्रांसफार्मर के ठीक बगल में ठेला लगाकर कपड़े प्रेस कर रहा धोबी आग से बाल बाल बचा ,जबकि ठेले का कुछ हिस्सा आग़ से जल गया, जिस पर पानी डालकर काबू पाया गया, वही ट्रांसफार्मर के अन्य उपकरणों की आज विद्युत कर्मियों ने पानी डाल कर बुझाई, आग लगने की वजह से पूरे इलाके में लाइट गुल हो गई है, फिलहाल विद्युतविभाग के जमीनी अमले के कर्मचारी मौके पर पहुंच मरम्मत कार्य में जुटे हुए हैं,…

Related Articles

Back to top button