भोजपुरी फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म, आरोपी पटना से गिरफ्तार:सुरजपुर
Rape by luring to get work in Bhojpuri film, accused arrested from Patna: Surajpur

सूरजपुर/कौशलेन्द्र यादव- इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर भोजपुरी फिल्म में हीरोइन और सिंगर बनाने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने के मामले में सूरजपुर पुलिस ने आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया है।
चांदनी थाना क्षेत्र की पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि वर्ष 2023 में पटना निवासी चिंतामणि से इंस्टाग्राम पर पहचान हुई थी। आरोपी ने फिल्मों में काम और 1.5 लाख रु. प्रतिमाह देने का झांसा देकर उसे पटना बुलाया, जहां किराए के कमरे में ले जाकर उसका मोबाइल छीन लिया और शारीरिक व मानसिक शोषण किया।
करीब एक माह बाद किसी तरह वह वहां से भागकर घर लौटी, लेकिन आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर फिर बुलाया और दोबारा अनाचार किया।
पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। एसएसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर सूरजपुर पुलिस टीम पटना पहुंची और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चिंतामणि (35 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से लैपटॉप व दो मोबाइल जब्त किए गए हैं।
गिरफ्तारी में थाना प्रभारी जयनगर रूपेश कुंतल, प्रधान आरक्षक ईशित बेहरा, दीपक दुबे, सुशील तिवारी व आरक्षक विकास मिश्रा की सक्रिय रही।