नही थम रहा रफ्तार का कहर:ओवरलोड पिकअप जा घुसी दुर्गा मंदिर में, मंदिर एंव पान ठेला क्षतिग्रस्त,1 गंभीर रूप से घायल,इलाज हेतु बिलासपुर रेफर:पेंड्रा

The havoc of speed is not stopping: overloaded pickup entered Durga temple, temple and paan stall damaged, 1 seriously injured, referred to Bilaspur for treatment: Pendra

  • गौरेला/पेण्ड्रा/मरवाही/ संजय सिंह: पेंड्रा में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां तेज रफ्तार पिकअप वाहन दुर्गा चौक स्थित दुर्गा मंदिर में ही जा घुसा जिससे जहां दुर्गा मंदिर के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीं चौक में बैठे गार्ड को भी गंभीर चोट आई है जिसे स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर रिफर कर दिया गया,

  • वही मिली जानकारी के अनुसार मरवाही से तेंदूपत्ता की बोरी लेकर ओवरलोड पिकअप वाहन गौरेला जाने निकला था कि जब पिकअप पेंड्रा के दुर्गा चौक पहुंचा तो वही पिकअप पर से ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर चौक में बैठे गार्ड को ठोकर मारते हुए मंदिर में जा घुसी जिससे जहां गार्ड को गंभीर चोट आई है तो वही एक मोटरसाइकिल, ठेला और मंदिर के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया
  • वहां खड़े लोग बाल बाल बचे वही अचानक हुई इस घटना से लोगों में अफरा तफरी मच गई वही लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल गार्ड को जिला अस्पताल भेजा गया तो वही पिकअप के ड्राइवर ने बताया कि कुत्ते के अचानक सामने आने से ये हादसा हुआ है फिलहाल पुलिस ने पिकअप को जप्त कर मामले की जांच में जुट गई है ।।

Related Articles

Back to top button