बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधार को लेकर प्रशासन सख्त, सूरजपुर में सर्व प्राचार्य बैठक सम्पन्न,उपस्थिति, पाठ्यक्रम, यूनिट टेस्ट और प्रमाण पत्रों पर विशेष फोकस

Administration strict regarding improvement of board exam results, all principals meeting concluded in Surajpur, special focus on attendance, syllabus, unit test and certificates

 

सूरजपुर/कौशलेन्द्र यादव। आगामी बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम लाने को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देश पर शुक्रवार को विकासखण्ड सूरजपुर के समस्त हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती शिवानी जायसवाल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।
बैठक में वरिष्ठ प्राचार्य आशीष भट्टाचार्य, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार पोर्ते, बीएसके समन्वयक मनोज मंडल, सहायक बीईओ गिरवर यादव एवं बीआरपी सुदर्शन राजवाड़े मौजूद रहे। सभी प्राचार्यों को बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधार हेतु सख्त लेकिन रचनात्मक दिशा-निर्देश दिए गए।

ये रहे बैठक के मुख्य बिंदु

कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की अद्यतन जानकारी अनिवार्य।
जुलाई माह के पाठ्यक्रम की स्थिति की समीक्षा और प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करना आवश्यक।

मासिक यूनिट टेस्ट का शत-प्रतिशत आयोजन सुनिश्चित करना होगा।
छात्रों के जाति एवं निवास प्रमाण पत्र की अद्यतन स्थिति रिपोर्ट के साथ दस्तावेज संधारण की अनिवार्यता।

कम उपस्थिति वाले विद्यार्थियों की विशेष पहचान कर उनके लिए व्यक्तिगत काउंसलिंग की व्यवस्था।

एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल ने कहा, “परिणाम सुधार अब केवल कागजों में नहीं, बल्कि उपस्थिति, ठोस अध्यापन एवं डेटा-आधारित विश्लेषण के आधार पर मापा जाएगा। प्रत्येक संस्था और प्राचार्य की जवाबदेही तय की जाएगी।”

बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि सभी प्राचार्य जुलाई से ही साप्ताहिक फीडबैक रिपोर्ट, पाठ्यक्रम की मासिक प्रगति, और यूनिट टेस्ट के विश्लेषण को समयबद्ध तरीके से शिक्षा कार्यालय को प्रेषित करें।

शिक्षा में सुधार नहीं, अब परिणामों में क्रांति का लक्ष्य
विकासखण्ड स्तर पर पहली बार प्रशासनिक नेतृत्व, अकादमिक अनुशासन और पारदर्शिता को एक मंच पर लाकर शिक्षा सुधार को मिशन मोड में लाया गया है। यह संकेत है कि सूरजपुर जिले में अब शिक्षा सिर्फ लक्ष्य नहीं, बल्कि परिणामों में क्रांति की तैयारी है।

Related Articles

Back to top button