बिजली विभाग में बड़ा खेल ठेकेदार और जेई की सेटिंग में चल रहा था कमीशन का खेल, करंट से झुलसा मजदूर जिंदगी और मौत से जूझ रहा:फिंगेश्वर
Big game in electricity department, commission game was going on between contractor and JE, worker burnt by electric current is struggling between life and death: Phingeshwar

गरियाबंद/ फिंगेश्वर/जीतेन्द्र सिन्हा -नगर के प्रमुख मार्ग पर स्थित ट्रांसफार्मर में डीओ (ड्रॉपआउट फ्यूज) चढ़ाने के दौरान एक ठेका श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गया। हादसा इतना भयावह था कि करंट लगते ही युवक के दोनों पैरों में घुटनों के नीचे से चिंगारी और धुआं उठने लगा। आनन-फानन में घायल को फिंगेश्वर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे रायपुर कालड़ा बर्न हॉस्पिटल मे रेफर किया गया है। इलाज के दरमियान युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
ठेकेदार-इंजीनियर की सेटिंग, लापरवाही की इंतहा
घटना के वक्त ट्रांसफार्मर में 33 केवी की सप्लाई अचानक चालू हो गई, जिससे 28 वर्षीय वेद राम साहू सेंदर निवासी करंट की चपेट में आ गया। हैरानी की बात यह है कि यह पूरा कार्य बिना किसी विधिवत परमिट और तकनीकी जानकारी के किया जा रहा था। न तो ठेका श्रमिक विभागीय कर्मचारी था और न ही प्रशिक्षित, बावजूद इसके उसे ट्रांसफार्मर पर चढ़ाया गया।
ऑपरेटर ने बिना परमिशन के बंद की फीडर सप्लाई
घटना के समय मौजूद ऑपरेटर नवीन मगर ने स्वीकार किया कि फीडर बंद करने का कोई लिखित आदेश कनिष्ठ यंत्री से नहीं लिया गया था। ट्रांसफार्मर पर महासमुंद और फिंगेश्वर – दोनों फीडर की लाइनें थीं, और उस दौरान महासमुंद की सप्लाई चालू हो गई, जिससे हादसा हुआ।
कनिष्ठ यंत्री बोले – ‘मुझे कोई जानकारी नहीं’
कनिष्ठ यंत्री ओमेश चंद्राकर ने दावा किया कि उन्हें न तो कोई जानकारी दी गई और न ही किसी ने सटडाउन के लिए परमिशन ली। इस बयान ने विभागीय लापरवाही की पोल खोल दी है।
एई बोले – ठेका कर्मी और ऑपरेटर दोनों दोषी
राजिम के सहायक अभियंता सिवेन्द्र साहू ने कहा, “फीडर सटडाउन की अनुमति लिखित रूप से दी जाती है। इस घटना में ठेका कर्मी ने बिना अनुमति के ऑपरेटर को सटडाउन के लिए कहा और ऑपरेटर ने भी बिना उच्चाधिकारी की अनुमति के सप्लाई बंद कर दी। दोनों पर कार्रवाई की जाएगी।”
ड्यूटी से गायब लाइनमेन को नोटिस
घटना के वक्त ड्यूटी से नदारद लाइनमेन रविशंकर बंसोड को भी नोटिस दिया गया है। विभाग ने जांच बैठा दी है और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है।
चिकित्सक बोले – पैर झुलसे, सिर में गंभीर चोट का खतरा
फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर विपिन लहरे ने बताया कि घायल वेद राम साहू के दोनों पैर बुरी तरह झुलस गए हैं और सिर में भी गंभीर चोट का खतरा है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे तत्काल रायपुर रेफर किया गया है।
घटना स्थल पर मची अफरा-तफरी – करंट से झुलसे युवक को साथी अस्पताल लेकर भागे।