27वीं जूनियर एवं सब जूनियर बालक बालिका टेनिस वॉलीबॉल नेशनल चैंपियनशिप 26 जून से:भाटापारा

27th Junior and Sub Junior Boys and Girls Tennis Volleyball National Championship from 26th June: Bhatapara

 

 

भाटापारा/अमृत साहू- 27वीं जूनियर एवं सब जूनियर बालक बालिका नेशनल चैंपियनशिप का तीन दिवसीय आयोजन शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित हो रही है टेनिस वॉलीबॉल एसोशिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के सचिव शरद पंसारी एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने बताया कि इस चैंपियनशिप में पूरे भारतवर्ष से लगभग 12 राज्य के 200 खिलाड़ी कोच मैनेजर एवं ऑफिशल्स के भाग ले रहे है तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 26 जून को संध्या 4:00 बजे होगा । छत्तीसगढ़ की टीम में अंचल के खिलाड़ी भी भाग ले रहे है जिसमें जूनियर बालक टीम में सुजल देवांगन, वीरेंद्र साहू, स्वप्निल यादव, रौनक कुमार यादव, लक्की कुमार जूनियर बालिका में डिम्पल देवांगन, निधि साहू, अफसा बेगम, चंचल रजक सब जूनियर बालक में अमन यदु, डोमेंद्र सेन, अंकित यदु, धनेंद्र पंसारी बालिका वर्ग में योगिता साहू, सिद्धि साहू, ट्विंकल साहू, अनुषा पंसारी टीम में शामिल हैं छत्तीसगढ़ टीम में ऑफिशियल्स के रूप में निर्मल जांगड़े , सुमन शाहा, आकाश आनन्द, चित्ररेखा साहू है ।

Related Articles

Back to top button