प्रेमनगर विधायक मरावी का औचक निरीक्षण: छात्रावासों की अव्यवस्था पर जताई नाराजगी, जिम्मेदारों को चेतावनी
Premnagar MLA Maravi's surprise inspection: expressed displeasure over the disorder in hostels, warned the responsible

सूरजपुर/कौशलेन्द्र यादव :- प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूलन सिंह मरावी इन दिनों क्षेत्र में संचालित छात्रावासों की जमीनी हकीकत जानने के लिए लगातार दौरे पर हैं। बीते तीन दिनों में उन्होंने प्रेमनगर, रामानुजनगर और सूरजपुर विकासखंडों में स्थित छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकांश छात्रावासों में साफ-सफाई की बदतर स्थिति, भोजन व्यवस्था में लापरवाही, रसोईघर की गंदगी, बिजली-पानी की अनियमित आपूर्ति, बच्चों की उपस्थिति पंजिका में गड़बड़ी और अधीक्षकों की गैरमौजूदगी जैसे कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।
विधायक ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि छात्रावासों की लापरवाह व्यवस्था बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों पर नकारात्मक असर डाल रही है, जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विधायक मरावी ने यह भी कहा कि सरकार छात्रावासों के संचालन और बच्चों के भरण-पोषण पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन यदि इसका लाभ बच्चों तक नहीं पहुंच रहा तो यह अधिकारियों की नाकामी है। उन्होंने जिला प्रशासन से भी इस मुद्दे पर गंभीरता दिखाते हुए उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित करने की मांग की है। विधायक के इस सघन निरीक्षण अभियान के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है और जिम्मेदार अधिकारी व्यवस्था सुधारने में जुट गए हैं।