पैसा लेनदेन का ऑडियो वायरल, तहसीलदार ने बताया फर्जी
Audio of money transaction goes viral, Tehsildar says it's fake

सूरजपुर/कौशलेन्द्र यादव। तहसीलदार संजय राठौर का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्होंने सफाई दी है। तहसीलदार राठौर ने कहा कि उन्हें इस ऑडियो के बारे में जानकारी सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से मिली है। उन्होंने दावा किया कि वायरल ऑडियो में उनकी आवाज बिल्कुल नहीं है, बल्कि यह आज के डिजिटल युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का कमाल है।
तहसीलदार ने स्पष्ट किया कि यह पूरा प्रकरण उन्हें बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने कहा – “मैंने भी अपने स्तर पर ऑडियो को सुना है। इसमें मेरी आवाज बिल्कुल नहीं है। ना मैंने ऐसा कोई आदेश दिया और ना ही इस तरह की कोई बातचीत की है। यह केवल अफवाह फैलाने और छवि खराब करने की कोशिश है।”श्री राठौर ने आगे बताया कि वे इस मामले की तकनीकी जांच के लिए संबंधित स्रोतों से जानकारी मंगा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे पुलिस अधीक्षक (एसपी) को लिखित शिकायत देकर कठोर कार्रवाई की मांग करेंगे।