पीएम मोदी ने दिया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम, पहलगाम हमले का ऐसे लिया बदला, दिग्गज नेताओं ने दिए बयान

PM Modi named it 'Operation Sindoor', this is how he took revenge for the Pahalgam attack, senior leaders gave statements

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब से पाकिस्तान की गुर्राहट खत्म हो गई है। पाकिस्तान में लहलहाती आतंक की फसल को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए मिट्टी में मिला दिया गया। इसबीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑपरेशन सिंदूर पर पहला बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देश के लिए गर्व की बात है। कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी ने की सेना की जमकर तारीफ की है। पीएम मोदी ने कैबिनेट को पूरा जानकारी दी। इस हमले में सेना ने पीओके और पाक में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को धवस्त कर दिया। ये क्षेत्र लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ हैं। भारतीय सेना के एक्शन के बाद पाकिस्तान खौफ के साए में जी रहा है। भारतीय सेना ने इस बदले की कार्रवाई का नाम Operation Sindoor रखा है। हालांकि, इस ऑपरेशन का नाम पीएम मोदी ने खुद दिया था।पीएम मोदी कैबिनेट में चर्चा करते हुए कहा कि भारत की ओर से यह हमला होना ही था। पूरे देश की निगाहें हमारी ओर थी। हमें अपनी सेना पर गर्व है। इस पर कैबिनेट के सभी सदस्यों ने मेजे थपथपाकर कार्रवाई का स्वागत किया। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कल सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। पाकिस्तान ने लड़ाई शुरू होने से पहले ही सीजफायर का ऐलान कर दिया। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक टीवी चैनल से कहा कि अगर भारत और कोई कार्रवाई नहीं करता है तो हम भी कुछ नहीं करेंगे।

पीएम मोदी ने रखा ऑपरेशन सिंदूर नाम
ऑपरेशन सिंदूर का नाम खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुझाया था। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों और रक्षा मंत्रालय के साथ बैठकों में इस नाम को अंतिम रूप दिया था। ये बैठकें हमले के बाद से लगातार चल रही थीं, जिनमें पीएम ने साफ कहा था कि आतंकियों ने हमारी बहनों-माताओं का सिंदूर उजाड़ा है। अब हम उनके अड्डों को उजाड़ेंगे। इस भावना से प्रेरित होकर ऑपरेशन का नाम “सिंदूर” रखा गया। पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी अपनी सऊदी अरब की यात्रा बीच में छोड़कर भारत लौट आए थे। इसके बाद ताबड़तोड़ बैठकें शुरू कर दी थी। पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट देने का भी ऐलान कर दिया था।

ऑपरेशन सिंदूर पर गृह मंत्री अमित शाह ने दिया बयान
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पहला बयान दिया है। शाह ने कहा कि हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की नृशंस हत्या का भारत का जवाब है। मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है।

https://x.com/AmitShah/status/1919967418241229134
पहलगाम हमले का भारत बदला ले रहा है – कंगना रनौत
बीजेपी सांसद कंगना रनौत का कहना है कि देश युद्ध में है और हम सब घबराए हुए हैं। हमारी सुरक्षा बल हमारी रक्षा करते हैं, भगवान उनकी रक्षा करें। हमारी माताओं और बेटियों को देखकर, उनके पतियों को गोली मार दी गई। उन मौतों का बदला लिया जा रहा है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Back to top button