घर के सामने रखे पत्थर पर सिर मार कर उतारा था मौत के घाट,रावघाट पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर किया गिरफ्तार,
He was killed by hitting his head on a stone placed in front of the house, Raoghat police took immediate action and arrested him,

कांकेर/आशीष परिहार- बीते 26 मई को रावघाट थाना के अंतर्गत ग्राम आतुरबेडा में एक सनसनी वारदात हुई जिसमें आरोपी ने मृतक को अपने घर के सामने रखे पत्थर में मृतक के सर को बार-बार मारकर उसकी हत्या कर दी तथा मौके से फरार हो गया,मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले की पुलिस टीम ने संयुक रूप से घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद कर लिया है,
आपको बता दें आरोपी रमेश नूरेटी शादी के कार्यक्रम में शामिल होने अपने घर से बाहर गया हुआ था, शादी कार्यक्रम निपटाकर वह देर रात्रि 10:00 बजे अपने घर पहुंचा तो उसने पाया कि मृतक गाडोराम उसके घर में जबरदस्ती घूंसा हुआ था तथा वह आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया, जिसके बाद मौके पर आरोपी नें आवेश में आकर मृतक के साथ जमकर मारपीट किया, तथा घर के सामने रखे पत्थर पर उसके सर को बार-बार मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया,
मामले की जानकारी मिलते ही रावघाट पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेकर आरोपी की तलाश जारी की तथा आरोपी को कब्जे में लेकर उसे कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने हत्या करना कबूल कर लिया इसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद कर उसे न्यायालय भानु प्रतापपुर में पेश किया गया,