नशा मुक्ति दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली, ग्रामीणों को दिया गया नशा छोड़ने का संदेश:सुरजपुर

Awareness rally taken out on De-addiction Day, message of giving up addiction given to villagers: Surajpur

 

सूरजपुर बसदेई,/कौशलेन्द्र यादव: – आज नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसदेई में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व चौकी प्रभारी बसदेई योगेंद्र जायसवाल तथा विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मिनी प्रसन्ना के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें छात्रों ने हाथों में तख्तियाँ लेकर एवं नारे लगाकर ग्रामीणजनों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। रैली गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई विभिन्न मोहल्लों में पहुंची, जहां स्थानीय लोगों ने छात्रों के इस प्रयास की सराहना की। रैली में पुलिस चौकी बसदेई से कर्मचारीगण तथा विद्यालय से शिक्षकगण रामचंद्र सोनी, अजय सिंह, अरुण कुमार पांडे, विनोद कुमार सोनी, राम प्रकाश त्रिपाठी, संतोष केरकेट्टा, मोहम्मद इशाक खान, श्रीमती अनीता त्रिपाठी, श्रीमती गायत्री सोनी, श्रीमती रश्मि डेहरिया, श्रीमती विजया प्रधान, श्रीमती सुनीता एवं मोहम्मद सद्दाम हुसैन सहित समस्त विद्यालय स्टाफ शामिल रहा। विद्यालय के प्राचार्य एवं चौकी प्रभारी ने विद्यार्थियों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर समाज में सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए। इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज में जागरूकता फैलती है और नशा जैसी बुराई को जड़ से खत्म करने में मदद मिलती है।

Related Articles

Back to top button