मृदा अपरदन से गिरा रैलिंग,ठेकेदार ने पेटी ठेकेदार को दिया था सौंदर्यीकरण का कार्य,न.प. ने 10 से 12 दिया नोटिस:कोंडागांव

Railing fell due to soil erosion, contractor had given the beautification work to a petty contractor, Nagar Panchayat gave 10 to 12 notices: Kondagaon

कोंडागांव/दीपक वैष्णव-  शहर के मध्य भाग से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के किनारे स्थित राम मंदिर तालाब की रेलिंग और रिटर्निंग वॉल भरभरा कर गिर गई। आपको बता दें कि रविवार बाजार का दिन होने की वजह से यहाँ मालवाहक गाड़िया एवं अन्य गाड़ियों हुजूम रहता है। अच्छी बात यह रही कि इस घटना में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। इसकी जानकारी जैसे ही नगरपालिका अध्यक्ष नरपति पटेल,उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, एसडीएम अजय उराँव,राजस्व अमला एवं पुलिस प्रशासन को हुई सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए,आवागमन को उस और से रोका गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तालाब सौंदर्याकरण के तहत हाल ही में रेलिंग और रिटर्निंग वॉल का निर्माण कराया गया था। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन था, जिसकी वजह से हल्की बारिश में ही यह ढह गया। बिजली विभाग द्वारा सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर और विद्युत पोलों को हटाने का कार्य किया गया है, ताकि किसी अनहोनी ना हों। इस घटना के पश्चात कराए गए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र की घेराबंदी कर मरम्मत की कार्रवाई जल्द शुरू करने की बात कही है। पर जिम्मेदार ठेकेदारों पर किस प्रकार की कार्यवाही होगी यह जनता जानना चाहती है, या युही सरकार व उनके द्वारा सरकार के दिये रुपयों से स्तरहिंन निर्माण कार्यो को अंजाम दिया जाता रहेगा।


आप को बतादे की इस जगह में सौंदर्यीकरण का कार्य उत्तम कोठरिया को दिया गया था मगर उनके द्वारा पेटी ठेकेदार को काम दे दिया गया नगर पालिका परिषद द्वारा 10 से 12 बार नोटिस भेजा गया है गुणवत्ता हीन कार्य के लिए ऐसे ठेकेदारों का न तो लाइसेंस रद्द होता है और न ही ब्लैकलिस्ट होते है जिसके कारण ठेकेदारों हौसला बुलंद होता जा रहा है आप को यह भी बतादे की हालही में कोपाबेडा तालाब को सौंदर्यीकरण किया जा रहा है उसका भी ठेकेदार उत्तम कोठरिया ने कार्य लिया है सूत्र बताते है कि उस काम को भी पेटी ठेकेदार को दे दिया है अब देखने वाली बात होगी कि कोपाबेडा तालाब का सौंदर्यीकरण कैसा होता है क्या यहाँ भी भ्रष्टाचार दिखाई देगा ये देखने वाली बात होगी।

Related Articles

Back to top button