छत्तीसगढ़: 10वी 12वी का परिणाम जारी, इन छात्र छात्राओं ने किया टॉप,देखें परिणाम

Chhattisgarh: 10th and 12th results released, these students topped, see results

रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने बुधवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल दफ्तर में बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10 वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं। 12वीं का रिजल्ट इस बार 81.87 प्रतिशत रहा। हायर सेकेंडरी परीक्षा में पास परीक्षार्थियों की कुल संख्या 1 लाख 94 हजार 906 है।कांकेर के अखिल सेन टॉपर रहे हैं। उन्हे 98 फीसदी अंक मिले हैं। वहीं 10 वीं बोर्ड का रिजल्ट 76.53 प्रश रहा। कांकेर की इशिका  बाला और जशपुर के नमन खुटिया ने टॉप किया है। दोनों ने 99.17 फीसदी अंक हासिल किए। सफल छात्रों को मुख्यमंत्री ने बधाई दी है।

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि कक्षा 10वीं में इस साल 3 लाख 23 हजार 94 विद्यार्थी शामिल हु जिनमें से 2 लाख 45 हजार 213 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सफल हुए हैं। 519 विद्यार्थियों का परीक्षा निरस्त किया गया है। वहीं परीक्षा के दौरान 16 नकल प्रकरण सामने आया है, 40 विद्यार्थियों का जांंच का प्रकरण है। यानी इस साल 10वीं का सफल परिणाम कुल  76.53 प्रतिशत रहा।

परीक्षा परिणाम यहां से देखें

https://cg.results.nic.in/

Related Articles

Back to top button