छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले तहसीलदार व नायब तहसीलदार अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर बैठे धरने पर राजस्व काम काज हुए ठप:जीपीएम

Revenue work came to a standstill as Tehsildar and Naib Tehsildar sat on dharna under the banner of Chhattisgarh Junior Administrative Service Association for their 17 point demands: GPM

 

गौरैला पेंड्रा मरवाही/संजय ठाकुर– छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले अपनी 17 सूत्रीय मांगो को लेकर जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के तहसीलदार व नायब तहसीलदार जिले के लाल डाक बंगला स्थित धरना स्थल पर धरने पर बैठे जिसमें तहसीलदार अविनाश कुजूर ने मीडिया को बताया की आज पूरे प्रदेश में हम सभी व हमारे साथी संसाधन नहीं तो काम नहीं के नारे के साथ आंदोलन कर रहे है जिसमें हमारी 17 सूत्रीय मांग है जिससे प्रदेश की राजस्व व्यवस्था बेहतर होगी वही संसाधनों की कमी दूर होने से आम आदमी, किसानों व छात्रों के काम भी समय पर पूरे हो सकेंगे साथ ही वही हमारी प्रमुख मांग जजेस प्रोटेक्शन एक्ट लागू है उसका पालन किया जाए, तहसीलदार पदस्थापना में पारदर्शिता बरती जाए, नायब तहसीलदार पद को राजपत्रित अधिकारी की श्रेणी में शामिल किया जाए ऐसी हमारी 17सूत्रीय मांग है जिसका ज्ञापन हमारे द्वारा पूर्व में भी कलेक्टर महोदया के माध्यम से प्रशासन को दिया जा चुका है पर अब तक इस पर कोई पहल नहीं की गई वही यदि सरकार हमारे इस 3 दिवसीय धरने के बाद भी कोई ठोस निर्णय नहीं लेती तो संघ के निर्देश पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा

वही तहसील कार्यालय पहुंचे किसानों ने भी बताया कि सुबह से हम पेंड्रा तहसील अपने काम को लेकर आए हैं लेकिन यहां के कर्मचारियों ने हमे अभी जानकारी दी कि तहसीलदार साहब हड़ताल में है जिससे किसानों के काम भी प्रभावित हो रहे है

वही तहसीदारो व नायब तहसीलदारों के इस तरह से हड़ताल में चले जाने से राजस्व के काम तो प्रभावित हो ही रहे है साथ की किसानों व छात्रों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है

Related Articles

Back to top button